अररिया: ज्यादा गर्मी के कारण दोपहर में नदी नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. घटना फारबिसगंज ओपी के सिमराहा मिर्ज़ापुर कोठी पंचायत की है. दोनों बहनें घर के बगल के ही तालाब में नहाने गई थी.
मां घर लौटी तो नहीं थी बेटियां
मृतक बच्चियों की मां किसी काम से रानीगंज बाजार गई थी. शाम को जब घर लौटी तो अपनी दोनों बेटियों को नदारद पाया. फिर दोनों बच्चियों को ढूंढने लगी तो घटना की जानकारी मिली. उसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गहरे पानी में जाने से हुई मौत
घर के पास ही एक तालाब में दोनों बहनें नहाने गई हुई थी. नहाते हुए दोनों गहरे पानी में चली गई, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक दोनों बच्चियों की उम्र 13 साल और उम्र 11 साल थी, जो पांच भाई-बहनों में बड़ी और छोटी थी.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया.