अररिया: जोकीहाट पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की गिरफ्तारी बैंक के सामने से हुई है. उन्होंने बताया कि घटना बीते सोमवार की है.
बैंक के पास से दो गिरफ्तार
जोकीहाट थाना को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के मटियारी चौक स्थित इलाहाबाद बैंक के पास दो युवक संदिग्ध हालात में घूम रहे हैं. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों लाल रंग के बुलेट बाइक से भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने पीछे से जाकर दोनों को धर दबोचा.
![araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:38:42:1595941722_bh-ara-02-giraftar-bh10001_28072020183735_2807f_1595941655_179.jpg)
मैगजीन और पिस्टल बरामद
तलाशी के क्रम में एक के पास से लोडेड कट्टा मिला. वहीं दूसरे के पास से एक मैगजीन सहित देशी पिस्टल बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम इंतखाब उर्फ आंसू पिता मोअज्जम चिरह वार्ड नंबर तीन थाना महलगांव बताया है. वहीं दूसरे युवक ने अपना नाम गालिब बताया है. वो वार्ड नबंर दो कुरसैल थाना महलगांव का रहने वाला है.
जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि दोनों से पूछताछ में कारणों का पता नहीं चल पाया है. क्योंकि दोनों बैंक के पास थे. इसलिए संदेह जाता है. वहीं दूसरे बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है. क्योंकि इंतखाब चिरह पंचायत के मुखिया का बेटा है. उनका दो दिन पहले किसी से विवाद हुआ था. पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है.