अररिया: कोविड-19 से पूरा विश्व परेशान है. देश में भी लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे समय में किसी भी तरह के आयोजन पर प्रतिबंध है. इसी कारण से लॉकडाउन का पालन करते हुए जिले में द्विजदेन क्लब के सदस्यों ने विश्व पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण किया.
बता दें कि द्विजदेनी क्लब की ओर से फारबिसगंज में लॉकडाउन का पालन करते हुए पौधे लगाने का आह्वान किया गया. जिसके बाद क्लब से सदस्यों ने अपने-अपने घरों में खाली पड़े जमीन पर पौधे लगाए.
पर्यावरण संरक्षण के प्रति बने संवेदनशील
22 अप्रैल को पूरी दुनिया मे विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. अमेरिकी सीनेटर गेलार्ड नेल्सन ने 1970 में इसकी शुरुआत की थी. इसका मूल उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना था. 21 मार्च 1971 को संयुक्त राष्ट्र ने से अंतरराष्ट्रीय समारोह घोषित किया. 1990 में पहली बार आधिकारिक तौर पर पृथ्वी दिवस मनाया गया था.