अररियाः जिले के जोकीहाट प्रखंड प्रभातपुर पंचायत में शौचालय के नाम पर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. इसको लेकर ग्रमीणों ने नाराजगी जताई है. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत के मुखिया और वार्ड मेंबर की मिलीभगत से शौचालय का पैसा लाभान्वितों के खाते में अब तक नहीं पहुंचा है. जिसकी वजह से शौचालय का निर्माण अधर में अटका हुआ है.
बिचौलियों की ओर से मांगा जाता है पैसा
ग्रामीणों का आरोप है कि जो पैसा शौचालय निर्माण के लिए आता है वह पैसा लाभान्वित के खाते में ना भेजकर दूसरे के खाते में भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि छः महीने से ज्यादा का समय हो गया. जियो टैग होने के बावजूद शौचालय लाभान्वित के खाते में अब तक पैसा नहीं पहुंचा हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बिचौलियों की ओर से बाकि का पैसा देने के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की जाती है.
हक की लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी
गरीबों के हक की लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी मोहम्मद जफर ने बताया कि मामले को लेकर लोक शिकायत में आवेदन दिया गया है. और जिलापदाधिकारी को भी आवेदन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिलापदाधिकारी बैधनाथ यादव ने कई बार इस मसले को लेकर बैठक की, और बिचौलियों को सख्त निर्देश भी दिये. बावजूद इसके बिचौलिए लाभान्वित से पैसे दिलाने के नाम पर और पैसों की मांग कर रहे हैं.
बिचौलियों पर होगी कार्रवाई
मामले में बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा की जिन लाभान्वितों को अबतक पैसे नहीं मिले हैं शौचालय बनने के बाद उन्हें पैसे भेज दिये जाएंगे. वहीं मामले में जिलापदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. जिन लाभुकों को अबतक बकाया पैसे नहीं मिले, उनकी जांच कर उनके खाते में बाकी के पैसे भेज दिए जाएंगे.