अररियाः बिहार के अररिया में नाबालिग ने पोल में बांधकर पीटने (Tied the minor to a pole and beat him) के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. वीडियो सामने आने के बाद नाबालिग को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराते हुए एक को गिरफ्तार किया गाया है. मामला सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ पंचायत के बगुलाडांगी वार्ड नंबर 11 का हैं. जहां एक नबालिग का अपहरण कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगने व बिजली के खंभा में बांधकर पीटने के मामले में सिकटी पुलिस ने खोरागाछ पंचायत के मुखिया पति सहित 13 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर की थी.
यह भी पढ़ेंः बेतिया: मिट्टी में दबने से दो बच्चों की हुई मौत, सड़क निर्माण का चल रहा था काम
पोल में बांधकर पीटा थाः सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि अपहृत लड़का का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय भेजने की तैयारी की जा रही है. अपहृत लड़का के पिता पूर्णियां जिला के रानीपतरा थाना क्षेत्र के रानीबाडी गांव निवासी मो. आलम ने सिकटी थाना में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज करायी थी. बताया था कि की मेरे पुत्र व ऑटो चालक इकबाल भूसा खरीदने के लिये खोरागाछ पंचायत के बगुलाडांगी वार्ड नंबर 11 गांव गया था. जहां खोरागाछ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सहित 13 लोगों ने बंधक बनाकर बिजली की खंभा में बांध पिटाई की थी.
दस लाख रंगदारी की मांगः पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने मुझे मोबाइल पर दस लाख की रंगदारी मांगी थी, नहीं तो बेटे को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी मुखिया प्रतिनिधि शहाबुद्दीन सहित सभी 13 आरोपियों ने मेरे बेटे के साथ मारपीट करते हुए मेरे मोबाइल पर वीडियो भी भेजा है. घटना की सूचना सिकटी पुलिस बगुलाडांगी गांव पहुंची व अपहृत लड़का को अपने मुक्त कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
"नाबालिग ने पोल में बांधकर पीटने का मामला सामने आया था. इसी मामले में नाबालिग को मुक्त कराते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है." -हरेश तिवारी, थानाध्यक्ष, सिकटी