अररिया: जिले में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में जल निस्सरण विभाग, लघु सिंचाई प्रमंडल अररिया, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल अररिया और संबंधित विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई.
लिखित प्रतिवेदन समर्पित करने की मांग
इस बैठक में उपस्थित सभी तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आपस में समन्वय बनाकर चलें. इसके साथ ही कहा गया कि सरकार के माध्यम से संचालित लोक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं का निष्पादन बेहतर ढंग से करना सुनिश्चित करें. यदि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो उसका लिखित प्रतिवेदन समर्पित करें. समीक्षा के दौरान सहायक अभियंता बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल ने बताया कि सिंधिया बांध, पडरिया, पीरगंज का प्राक्कलन विभाग को समर्पित किया गया है. विभाग से अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा.
हर घर नल का जल योजना के तहत किए गए सभी कार्य
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के तहत जिला अंतर्गत 2,992 वार्डों में से 2058 वार्डों में सभी कार्य करा लिए गए है. 2061 वार्डों में बिजली का कनेक्शन भी पूर्ण करा लिया गया है. 2,485 वार्डों में से पाइप लाइन कनेक्शन 2012 वार्डों में हाउस होल्डर को कनेक्शन और 2,218 वार्डों में एसआरपी का कार्य करा लिया गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया है कि जो कार्य शेष हैं, उसे गुणवत्तापूर्ण निर्धारित मापदंड के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
कार्रवाई करने को लेकर निर्देश जारी
इस बैठक में कार्यपालक अभियंता एलएईओ ने बताया कि सुन्दरी मठ हटिया से संबंधित भूमि के एक भाई के माध्यम से रजिस्ट्री कर दिया गया है. वहीं दूसरे भाई के माध्यम से रजिस्ट्री नहीं किया गया है. इस बात पर उप विकास आयुक्त ने निदेशित किया कि संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इस बैठक से अनुपस्थित ग्रामीण कार्य प्रमंडल के जेई और कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.
टीम का किया गया था गठन
इससे पूर्व बैठक में समाहरणालय परिसर अंतर्गत जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें संबंधित कार्यपालक अभियंता को शामिल किया गया था. उस दौरान उनसे जल जमाव की समस्या के निराकरण के लिए प्रस्ताव और मंतव्य समर्पित करने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर उप विकास आयुक्त ने टीम के सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया.
गुणवत्तापूर्ण कार्य का निष्पादन करने का दिया निर्देश
इस बैठक में सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि सड़क, बांध, पुल, पुलिया आहर, पैन, जल-जीवन हरियाली और विकासात्मक कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य का निष्पादन करना सुनिश्चित करें.
कई पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, एनएच सहायक अभियंता पीएचईडी, विद्युत और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया, फारबिसगंज, नगर पंचायत जोगबनी और संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.