अररियाः जोकीहाट के किसान कॉलेज मैदान में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने प्रत्याशी सरफराज आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की. तेजस्वी ने कहा कि भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना जरूरी है.
'भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना जरूरी है'
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार आज बीजेपी से हाथ मिलाए बैठे हैं. मैंने झुकना नहीं सीखा है और बीजेपी जैसी पार्टी से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे. यह किसी एक बात की लड़ाई नहीं है यह विचार की लड़ाई है.
'लालू जी जेल में भी रहकर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, मैं तो उनका बेटा हूं. कैसे छोड़ दूं मैदान. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. किसी भी काम को करवाने के लिए पांच सौ से हजार रुपया देना ही पड़ता है. इसलिए ऐसे भ्रष्टाचारी सरकार को हटाना जरूरी है'- तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने कई Tweets के जरिए बिहार व बिहारियों तक पहुंचने का किया प्रयास
तस्लीमउद्दीन के दोनों बेटे चुनाव मैदान में उतरे
जोकीहाट के दो भाइयों की लड़ाई पर उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद यादव नीतीश जी जैसे के लिए कुर्बानी दे सकते हैं, तो सरफराज जी के लिए उनके छोटे भाई कुर्बानी नहीं दे सकते. जबकि हमारी पार्टी ने उनको भी जीता कर विधायक बनाया है. दरअसल जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय तस्लीमउद्दीन के दोनों बेटे चुनाव मैदान में आमने सामने हैं.
बता दें कि 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें 2 करोड़ 35 लाख वोटर्स 1204 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.