ETV Bharat / state

सांप ने युवक को डसा, तो युवक ने भी किया प्रहार- दांत से काट उतारा मौत के घाट

अररिया के सदर अस्पताल में चल रही सुगबुगाहट धीरे-धीरे चर्चा का विषय बन गई. दरअसल, यहां सर्पदंश से पीड़ित एक युवक के परिजनों ने इलाज के बाद जो वाकया सुनाया, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया.

अररिया से महबूब आलम की रिपोर्ट
अररिया से महबूब आलम की रिपोर्ट
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 8:06 PM IST

अररिया: सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे सर्पदंश से पीड़ित युवक से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला पूरे परिसर में चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल, पीड़ित युवक के मुताबिक जिस सांप ने उसे डंसा था, उसी सांप को युवक ने अपनी दांतों से काटकर मार डाला. इसके बाद वो खुद बेहोश हो गया.

परिजनों की मानें तो खेत में काम करते समय कोबरा सांप युवक के पैर में डस लिया. इसके बाद युवक ने आनन-फानन में सांप को दांत से काटकर मार डाला और फिर बेहोश हो गया. खेत में काम कर रहे अन्य युवकों के सहयोग से उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर युवक को खतरे से बाहर बताया है. घटना सिकटी प्रखंड के भोकन्त्री वार्ड संख्या चार की है.

अररिया से महबूब आलम की रिपोर्ट

युवक का नाम मोहम्मद अफजल, उम्र 24 साल बताई जा रही है. युवक की स्थिति में सुधार होते देख उसके साथ आए लोगों ने जो वाकया सुनाया उसे सुन वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए. पूरे दिन सदर अस्पताल में इस खबर की चर्चा होती रही.

परिजनों के साथ बैठा युवक (ब्लू चेकदार शर्ट में)
परिजनों के साथ बैठा पीड़ित युवक (ब्लू चेकदार शर्ट में)
  • यूं तो सांप को देखने या नाम सुनने से लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं, सर्पदंश से मौत की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन इस मामले में सांप ज्यादा जहरीला नहीं था. वहीं, युवक ने सांप के काटने के बाद उसे काट खाया.

अररिया: सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे सर्पदंश से पीड़ित युवक से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला पूरे परिसर में चर्चा का विषय बना रहा. दरअसल, पीड़ित युवक के मुताबिक जिस सांप ने उसे डंसा था, उसी सांप को युवक ने अपनी दांतों से काटकर मार डाला. इसके बाद वो खुद बेहोश हो गया.

परिजनों की मानें तो खेत में काम करते समय कोबरा सांप युवक के पैर में डस लिया. इसके बाद युवक ने आनन-फानन में सांप को दांत से काटकर मार डाला और फिर बेहोश हो गया. खेत में काम कर रहे अन्य युवकों के सहयोग से उसे फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इलाज कर युवक को खतरे से बाहर बताया है. घटना सिकटी प्रखंड के भोकन्त्री वार्ड संख्या चार की है.

अररिया से महबूब आलम की रिपोर्ट

युवक का नाम मोहम्मद अफजल, उम्र 24 साल बताई जा रही है. युवक की स्थिति में सुधार होते देख उसके साथ आए लोगों ने जो वाकया सुनाया उसे सुन वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए. पूरे दिन सदर अस्पताल में इस खबर की चर्चा होती रही.

परिजनों के साथ बैठा युवक (ब्लू चेकदार शर्ट में)
परिजनों के साथ बैठा पीड़ित युवक (ब्लू चेकदार शर्ट में)
  • यूं तो सांप को देखने या नाम सुनने से लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं, सर्पदंश से मौत की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन इस मामले में सांप ज्यादा जहरीला नहीं था. वहीं, युवक ने सांप के काटने के बाद उसे काट खाया.
Intro:सांप पर भारी पड़ा युवक का हिम्मत, खेत में काम करने दरम्यान गोहमन सांप ने युवक को पैर में डसा, जिसके बाद युवक ने आनन फानन में सांप को दांत से काटकर मार डाला फिर बेहोश हो गया, खेत में काम कर रहे अन्य युवकों के सहयोग से फौरन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इलाज कर युवक को ख़तरे से बाहर बताया घटना सिकटी प्रखंड के भोकन्त्री वार्ड संख्या चार का है।


Body:अररिया सदर अस्पताल में देर शाम एक अजीबो ग़रीब मामला सुनने को मिला, जहां खेत में काम कर रहे युवक मो. अफज़ल पिता मो. अलीउद्दीन उम्र 24 साल सिकटी प्रखंड के भोकन्त्री पंचायत वार्ड संख्या 4 के निवासी को गोहमन सांप ने डंस लिया जिसके तुरंत बाद युवक ने सांप को पकड़ दांत से काट कर मार डाला और फिर बेहोश हो गया, खेत में काम कर रहे अन्य लोगों की मदद से पहले पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां युवक का इलाज कर रहे डॉ. ने स्थिति को देखते हुए बेहतर तरह से इलाज किया जिससे कि युवक को बचाया जा सके और फ़िर युवक की स्थिति में सुधार होते देख उसके साथ आए लोगों ने जो वाकिया सुनाया उसे सुन वहां मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए और उसके ज़ज़्बे को सलाम किया।


Conclusion:यूं तो सांप को देखने या नाम सुनने से लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और अगर ज़हरीला सांप काट ले तो मौत भी हो जाती है पर इस घटना ने अस्पताल का माहौल ही गर्म दिखा और सभी जगह चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही युवक के हिम्मत का दाद दिया जा रहा है।



अस्पताल का विसुअल पीटीसी के साथ




एक फ़ोटो युवक का अस्पताल में परिजनों के साथ इलाज कराने के बाद का जिसे व्हाट्सएप से उठाने का कष्ट करेंगे। ब्लू चेक शर्ट में।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.