अररिया: नरपतगंज प्रखंड के बढ़ेपारा पंचायत के डुमरिया चकरदाहा मार्ग स्थित वार्ड संख्या- 15 के एक पोखर में 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: जमीन विवाद में दवा दुकानदार की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
चाऊमीन बेचता था युवक
घटना में मृतक की पहचान पलासी पंचायत के वार्ड संख्या-7 निवासी हीरालाल दास के पुत्र प्रकाश कुमार दास के रूप में की गई है. मृतक हीरालाल दास का एकलौता पुत्र था. मृतक युवक ठेले पर घूम-घूमकर चाऊमीन और छोला बेचने का काम करता था. इस घटना के सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. इसके साथ ही दो घंटे तक घटनास्थल पर ही शव को रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव, चाय दुकानदार को किया गोलियों से छलनी
धारदार हथियार से काटा गया जीभ
बता दें कि मृतक युवक का जीभ धारदार हथियार से काटा गया था. साथ ही शरीर पर जख्म के निशान भी पाए गए है. घटना की सूचनापर पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
2 दिनों से गायब था युवक
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक बुधवार की शाम से ही घर से गायब था. परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे. मृतक के पिता हीरालाल दास ने रमेश मंडल समेत 6 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद के कारण उनके एकलौता पुत्र की हत्या कर दी गई.