अररिया: बिहार के अररिया में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने फारबिसगंज स्थित निर्माणधीन फैक्ट्री का दौरा (Shahnawaz Hussain Visits Under Construction Factory in Araria) किया. फारबिसगंज के बियाडा स्थित मक्का पर आधारित स्टार्च फैक्ट्री के अर्धनिर्मित स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस फैक्ट्री की शुरुआत होगी. इस फैक्ट्री का संचालन श्रीऑरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. उद्योग मंत्री ने बताया कि दो फेज में बनने वाले मक्का आधारित फैक्ट्री के पहले चरण का 25 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर उद्घाटन किया जाना तय हुआ है.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर BJP प्रदेश कार्यालय में बांटे गए वस्त्र, फलदार वृक्ष और मिठाई
'फैक्ट्री के पहले चरण का 25 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर उद्घाटन किया जाना तय हुआ है. इस फैक्ट्री के शुरू होने से अररिया के किसानों को काफी लाभ मिलेगा. ये इस इलाके के लिए एक वरदान के रूप में होगा.' - शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
लंबे अरसे तक फैक्ट्री का निर्माण कार्य रुका हुआ था: गौरतलब है कि एक दशक पूर्व रास्ते के विवाद को लेकर ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प हुई थी. जिसमें चार अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी और नौ लोग गोली लगने से घायल हो गए थे. घटना के बाद लंबे अरसे तक फैक्ट्री का निर्माण कार्य रुका हुआ था. जिसके बाद उद्योग विभाग की ओर से पहल करने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो पाया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री के साथ अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह और फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- बोले शाहनवाज हुसैन- 'मेरी पूरी कोशिश है रेशमी शहर भागलपुर को उद्योग से परिपूर्ण कर दूं'
ये भी पढ़ें- उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुंचे भागलपुर, कहा- सिल्क नगरी में रोजगार की नहीं होगी कमी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP