अररिया: जिले के जोगबनी के इस्लामपुर में हुए नेपाल पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ झडप की सूचना पर घटनास्थल का मुआयना करने के लिए एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला और डीएसपी पहुंच. जहां उन्होंने मामले की छानबीन करने के बाद भारत नेपाल सीमा पर पहुंचकर रानी थाना के निरीक्षक प्रकाश राउत से मिलकर मामले की जानकारी लेते हुए अश्वस्त किया कि घटना को अंजाम देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़े:पटना हाईकोर्ट में PMCH ने माना- ऑक्सीजन आपूर्ति में गड़बड़ी हुई, अब नहीं होगी
एसडीएम ने दिया कार्रवाई के निर्देश
एसडीएम ने जोगबनी थानाध्यक्ष को घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर सबों पर कारवाही के निर्देश दिये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला सामाजिक व्यक्ति नहीं हो सकता है. ऐसे लोगों के साथ सख्ती आवश्यक है.
इसे भी पढ़े: बिहार में 24 घंटे में मिले 6286 नए कोरोना केस, 111 की मौत
भारतीय क्षेत्र के लोगों के साथ हुई थी झड़प
बता दें की जोगबनी के इस्लामपुर के पास भारत नेपाल सीमांत पर नेपाल पुलिस और भारतीय क्षेत्र के लोगों के साथ झड़प हुई थी. बताया जाता है कि सीमा होने के कारण तस्करों द्वारा तस्करी के लिये यह रास्ता सेफ जॉन माना जाता है. किसी बात को लेकर झड़प हुई थी. हालांकि उक्त लोगों का कहना था कि वे लोग चाय पीने नेपाल के तरफ गये थे. वहीं नेपाल पुलिस द्वारा उनलोगों पर लाठी से प्रहार किया गया. जहां जबाबी कार्रवाई में वे लोग भी पत्थर फेंका. वहीं नेपाल पुलिस के अनुसार सभी तस्कर थे.