अररिया: जिले में लोगों कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहें हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस मत्वपूर्ण कार्य में सभी वरिय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में जुटे हैं. इसी क्रम में सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने मंगलवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक सवारी वाहनों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया है.
मास्क ना पहने लोगों से वसूला गया जुर्माना
मास्क चेकिंग के दौरान सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया गया है. साथ ही सार्वजनिक वाहनों में बैठे लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने का भी निर्देश दिया है.
डीएम के आदेश पर चलाया जा रहा अभियान
बता दें कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. इस अभियान में अररिया और फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यपाकल पदाधिकारी नगर परिषद, अंचलाधिकारी तक जुटे हुए हैं.