अररिया: बिहार के अररिया में अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पिछले कई सालों से जर्जर स्थिति में है. हर साल थोड़ी बहुत मरम्मती का काम होता लेकिन कभी भी सही से इसे दुरुस्त नहीं किया जाता, जिस वजह से कुछ ही दिनों बाद हालत पहले जैसी ही हो जाती है. सड़क से गुजरने वाली गाड़ियां इस सड़क पर आकर रेंगने लगती है. बच्चों को लेकर जाने वाली स्कूल बस के चालक के लिए इस सड़क पर चलना काफी रिस्क का काम हो जाता है, क्योंकि हमेशा किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हालांकि स्थानीय कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान कहते हैं कि कुछ ही दिन में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: अररिया: ग्रामीणों ने रोड पर धान रोपनी कर जताया विरोध, सड़कों का है बुरा हाल
अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन वाली सड़क की हालत खराब: अररिया शहर के चांदनी चौक से होते हुए अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन तक जाने वाली लगभग 3 किलोमीटर लंबी सड़क पिछले एक दशक से जर्जर हालत में पड़ी हुई है. न तो इस ओर संबंधित विभाग और न ही जिले के आला पदाधिकारी ही इस ओर ध्यान दे रहे हैं. जिस कारण इस होकर जाने वाले हजारों लोगों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
"बहुत परेशानी है. रोड देखिये ना कितना खराब है. इस जगह ठेला चला नहीं पाते हैं, खींचकर ले जाते हैं. कई बार फोटो भी ले गया लेकिन कुछ नहीं हुआ. साल भर से सड़क का यही हाल है"- ठेला चालक
इसी सड़क के आसपास अहम विभागीय कार्यालय: जिला कृषि कार्यालय, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, अररिया प्रखंड और अंचल कार्यालय के साथ डीआरसीसी केंद्र, बुनियाद केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय इसी सड़क के किनारे हैं लेकिन इस सड़क को देखने वाला आज तक कोई नहीं है. सड़क में गड्ढे होने के कारण आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है. इसी सड़क से होकर अररिया विधायक आबिदुर रहमान के गांव चंद्रदेई जाने का भी रास्ता है.
क्या बोले स्थानीय विधायक?: वहीं जब इस बारे में स्थानीय कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह जिला परिषद की सड़क है, जिसे आज तक पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर नहीं किया गया. इस वजह से यह सड़क नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद के पास इतना बड़ा फंड नहीं है कि इस सड़क को नए तरीके से बनवा सके. विधायक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि विभाग में हर महीने इस तरह की मीटिंग होती है लेकिन पिछले 6 महीने से यह मीटिंग नहीं हुई है. इस कारण इस सड़क पर अभी तक कार्य नहीं हो पाया है. जल्द ही मामला क्लीयर हो जाएगा, फिर सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
"ये मामला पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के टेबल पर लगा हुआ है. आखिरी स्टेज पर है. वहां से जो ऑर्डर निकलेगा, उसे पीडब्ल्यूडी टेकअप करेगा. मामला रुका हुआ इसलिए था, क्योंकि रोड का टेकेन ओवर होना था. जिला परिषद से रोड जाना था पीडब्ल्यूडी में. सब कुछ हो गया है, केवल एक ही जगह पड़ा हुआ है. अगली मीटिंग में इसका रास्ता साफ हो जाएगा"- आबिदुर रहमान, कांग्रेस विधायक, अररिया