ETV Bharat / state

पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, निकलने के सब रास्ते हुए बंद, 5 की मौत

बिहार के अररिया जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सभी एक कार में सवार थे. मोड़ पर कार अनकंट्रोल हुई और पानी भरे गड्डे में जा गिरी. कार में बैठे लोग निकल नहीं पाए. पढ़ें पूरी खबर...

Road accident in Araria
सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 11:37 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 3:35 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसे (Road Accident in Araria) में 5 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार पलटकर पानी भरे गड्डे में गिर गई थी. अंदर सवार लोग निकल नहीं पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना पलासी थाना (Palasi Police Station) क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हेडमास्टर की धमकी- सर्टिफिकेट के लिए देना होगा पैसा, जहां चाहे कर लो शिकायत

कार में सवार होकर सभी अनंत चतुर्दशी का मेला देखने पलासी थाना क्षेत्र के गेरारी गांव गए थे. वे लोग कलियागंज की ओर लौट रहे थे तभी तीखी मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्डे में गिर गई. कार का ड्राइवर सोनू यादव कूदकर बचने में कामयाब रहा. मृतकों की पहचान लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और चिकनी कुर्साकंटा ब्लॉक के नवीन साह के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां खतरनाक मोड़ है. कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर समय रहते संभल नहीं सका. कार पलटी और सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्डे में गिर गई. गड्डे में जलकुंभी भरा है. कार में सवार लोग गेट नहीं खोल सके, डूबने से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने कार से शवों को निकाला. मौके पर पहुंचे अररिया के एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी पहने मुखिया के लिए पर्चा भरने जेल से सिवान पहुंचा बाहुबली

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

अररिया: बिहार के अररिया जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसे (Road Accident in Araria) में 5 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार पलटकर पानी भरे गड्डे में गिर गई थी. अंदर सवार लोग निकल नहीं पाए और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना पलासी थाना (Palasi Police Station) क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हेडमास्टर की धमकी- सर्टिफिकेट के लिए देना होगा पैसा, जहां चाहे कर लो शिकायत

कार में सवार होकर सभी अनंत चतुर्दशी का मेला देखने पलासी थाना क्षेत्र के गेरारी गांव गए थे. वे लोग कलियागंज की ओर लौट रहे थे तभी तीखी मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्डे में गिर गई. कार का ड्राइवर सोनू यादव कूदकर बचने में कामयाब रहा. मृतकों की पहचान लौखड़ा के कलानंद मंडल, गेरारी के सुनील करदार, मझवा के सुनील मंडल, चौरी के धनंजय साह और चिकनी कुर्साकंटा ब्लॉक के नवीन साह के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन कुमार ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां खतरनाक मोड़ है. कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर समय रहते संभल नहीं सका. कार पलटी और सड़क किनारे स्थित पानी भरे गड्डे में गिर गई. गड्डे में जलकुंभी भरा है. कार में सवार लोग गेट नहीं खोल सके, डूबने से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने कार से शवों को निकाला. मौके पर पहुंचे अररिया के एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी पहने मुखिया के लिए पर्चा भरने जेल से सिवान पहुंचा बाहुबली

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

Last Updated : Sep 21, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.