अररिया: बिहार के अररिया में कांग्रेस नेता रंजीता रंजन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Ranjeeta Ranjan Targeted Central Government) साधा. उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता रंजीता रंजन ने कहा कि गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव सम्पन हो गए हैं. इन राज्यों से चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं. साथ ही हमारा दावा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार तो नहीं बनाएगी लेकिन बदलाव निश्चित है. जिन राज्यों में चुनाव संपन्न हुए हैं. उन राज्यों में बड़ा बदलाव होगा.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: पूर्व सांसद रंजीता रंजन ने पति पप्पू यादव से की मुलाकात, कहा- ये वीआईपी वार्ड है लेकिन कोई सुविधा नहीं
'4 राज्यों में चुनाव संपन्न हो गया है. मैं पंजाब की प्रभारी के रूप में थी. वहां से जो भी फीडबैक मिल रहा है इससे लगता है कि इस बार बदलाव होगा. उत्तर प्रदेश में भी लोगों का मन बदल चुका है. अब जो रैलियां कांग्रेस की हो रही है उसमें लोगों की भीड़ देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है की वहां की जनता बदलाव चाहती है. कांग्रेस पार्टी अब बिहार में कैसे मजबूत हो इसके लेकर हम लोग काम कर रहे हैं.' - रंजीता रंजन, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद
रंजीता रंजन ने बताया कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के सारे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. पार्टी को मजबूत करने पर कार्यकर्ताओं से बात की जा रही है. यह बातें अररिया डाक बंगला में उन्होंने संवाददाताओं को कहीं. उन्होंने कहा कि अररिया, किशनगंज, पूर्णिया यह हमारा परिवार क्षेत्र है. इसलिए यहां मेरा अक्सर आना होता है. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के वापसी पर उन्होंने बताया कि कुछ छात्र तो आज भी आए हैं लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है.
बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं जिनमें पंजाब, उत्तराखंड, गोवा में विधानसभा चुनाव हो गए हैं. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण 27 फरवरी को है जबकि दूसरा चरण 03 मार्च को है. इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव संपन्न हो चुके हैं. कोरोना की चुनौतियां, ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच चुनाव संपन्न कराए गए. जबकि यूपी में विधानसभा का चुनाव चल रहा है, यहां सात चरणों में चुनाव संपन्ना होगा. यूपी में चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. पांचवें चरण का आज चुनाव हो रहा है. 10 मार्च को इन पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे, मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें- 700 किसानों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया: रंजीता रंजन
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा पर बोलीं रंजीता रंजन, 'अजय मिश्रा को बर्खास्त कर उनके बेटे को किया जाए गिरफ्तार'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP