अररिया: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा है. जिले के रानीगंज में पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी का पुतला दहन किया गया.
ये भी पढ़ें....JAP कार्यकर्ताओं का पटना में प्रदर्शन, कहा- पप्पू यादव को जल्द रिहा करे सरकार
कार्यकर्ताओं ने की पप्पू यादव की रिहाई की मांग
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर सांसद निधि से खरीदी गई एम्बुलेंस को लेकर कहा कि मात्र 29 किलोमीटर चले एम्बुलेंस को कबार में कैसे फेंक दिया गया. जब लोगों को एम्बुलेंस बहुत जरूरत है तो गरीब आदमी इस कोरोना काल में प्राइवेट एम्बुलेंस कहां से लाएगा. कार्यकर्ताओं का कहना था कि लालू के राज में चरवाहा विद्यालय की बात होती थी तो नीतीश के शासन में चरागाह अस्पताल क्यों ? मौके पर जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें....दरभंगा: जाप कार्यकर्ता ने पप्पू यादव की रिहाई के लिए निकाला मशाल जुलूस
32 साल पुराने मामले में गिरफ्तारी
बता दें कि जाप प्रमुख पप्पू यादव को पुलिस ने 32 साल पुराने मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि तबीयत खराब होने के कारण उन्हें जेल से अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें....एम्बुलेंस के दुरुपयोग मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा पत्र
ये भी पढ़ें....मेदांता में पप्पू यादव का हुआ MRI और सीटी स्कैन, बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर