ETV Bharat / state

भारत-चीन बॉर्डर पर तैनात लेफ्टिनेंट खुशबू के घर से 10 लाख रुपए की चोरी

भारत-चीन के तवांग बॉर्डर पर तैनात लेफ्टिनेंट खुशबू के घर से करीब 10 लाख रुपए की चोरी हो गई. चोरों ने 1.3 लाख रुपए, दो हीरे जड़ित कंगन, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी सहित 4 मोबाइल चुरा लिए.

forbesganj
लेफ्टिनेंट खुशबू के घर में चोरी
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 11:03 PM IST

अररिया (फारबिसगंज): फारबिसगंज स्थित लेफ्टिनेंट खुशबू के घर से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हो गई. खुशबू अभी भारत-चीन के तवांग बॉर्डर पर तैनात हैं.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. चोरों ने 1.3 लाख रुपए, दो हीरे जड़ित कंगन, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी सहित 4 मोबाइल चुरा लिए.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी गैंगरेप-हत्या मामला: थानाध्यक्ष होंगे अप्राथमिकी अभियुक्त, एसपी ने अपने हाथ में ली जांच कमान

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान में लगी है. खुशबू के चाचा सुशील घोषल ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे नींद खुली तो उन्होंने चोर को भागते देखा. घटना के संबंध में खुशबू के दादा सूरज मल घोषल ने कहा कि चोरी की घटना से हमलोग सदमे में हैं. खुशबू इन दिनों तवांग बॉर्डर पर पोस्टेड हैं. पिछले 11 जनवरी को वह घर आई थी.

अररिया (फारबिसगंज): फारबिसगंज स्थित लेफ्टिनेंट खुशबू के घर से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हो गई. खुशबू अभी भारत-चीन के तवांग बॉर्डर पर तैनात हैं.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. चोरों ने 1.3 लाख रुपए, दो हीरे जड़ित कंगन, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी सहित 4 मोबाइल चुरा लिए.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी गैंगरेप-हत्या मामला: थानाध्यक्ष होंगे अप्राथमिकी अभियुक्त, एसपी ने अपने हाथ में ली जांच कमान

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान में लगी है. खुशबू के चाचा सुशील घोषल ने बताया कि करीब साढ़े तीन बजे नींद खुली तो उन्होंने चोर को भागते देखा. घटना के संबंध में खुशबू के दादा सूरज मल घोषल ने कहा कि चोरी की घटना से हमलोग सदमे में हैं. खुशबू इन दिनों तवांग बॉर्डर पर पोस्टेड हैं. पिछले 11 जनवरी को वह घर आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.