अररियाः सांसद प्रदीप कुमार सिंह चुनाव जीतकर पहली बार दिल्ली से अररिया पहुंचे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतकर ही भाजपा सरकार पूरे देश में काम करेगी. मैं विश्वास दिलाता हूं कि अररिया में भी उसी तरह काम करूंगा.
अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए कार्य
प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मैं अल्पसंख्यकों को विश्वास में लेकर काम करूंगा. उनके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि अररिया अति पिछड़ा जिला है. इसलिए यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस जिला में बाढ़ से निजात दिलाने के लिए लंबित पड़ी महानंदा बेसिन परियोजना का काम शुरू करवाऊंगा, ताकि जिले को बाढ़ जैसी विभीषका से निजात मिल सके.
मक्का आधारित उद्योग लगाने का वादा
सांसद ने कहा किसानों के मक्के की फसल अच्छी हुई है और हमेशा इस तरह की फसल होती है. इसलिए इस इलाके में मक्का आधारित एक उद्योग लगाने का प्रयास करूंगा, ताकि किसानों को दूर जाकर अनाज बिक्री नहीं करना पड़े और अपने अनाज को सीधा फैक्ट्री में पहुंचा सकें और उचित मूल्य मिले. इस मौके पर स्थानीय डाक बंगला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला भाजपा के सभी नेता उनके साथ मौजूद थे.