ETV Bharat / state

Bihar Diwas 2022: बिहार दिवस पर विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी - ETV Bharat Bihar NEWS

बिहार की स्थापना के 110 साल पूरे होने पर पूरे राज्य में धूमधाम से बिहार दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार के कई जिलों में (Prabhat Pheri Taken Out In Many District Of Bihar)आज स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही कई जगहों पर दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. वहीं, जिलों में बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 1:13 PM IST

पटना: बिहार की स्थापना का आज 110वां साल है. ऐसे में राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम (Bihar Diwas Program In Patna)का उद्धाटन करेंगे. बिहार में इस बार 3 सालों के बाद बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है. जिसको लेकर बिहार के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज बिहार दिवस की शुरुआत बिहार के विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर की. साथ ही कई जिलों में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Diwas 2022: आज 110 साल का हुआ बिहार, CM नीतीश करेंगे 'विशेष' कार्यक्रम का उद्घाटन

अररिया में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी: बिहार दिवस पर अररिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में नेताजी सुभाष स्टेडियम से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. बच्चों ने इस दौरान 'जन जन का यह नारा बिहार हमरा सबसे प्यारा का नारा लगाया'. डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि बिहार दिवस पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही फैंसी फुटबॉल और वॉलीबाल मैच का भी आयोजन किया जाएगा.

दरभंगा में बिहार दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत: प्रभात फेरी निकाल कर स्कूली बच्चों ने 'बिहार दिवस मनाएंगे, घर-घर दीप जलाएंगे' के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली. जिसको हरी झंडी दिखाकर डीएम राजीव रौशन ने रवाना किया. बिहार दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता और नेहरू स्टेडियम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

मुजफ्फरपुर में बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान डीएम प्रणव कुमार समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने बिहार और जिलेवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं इस मौके पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. लखीसराय में बिहार दिवस पर आर लाल कॉलेज मैदान से प्रभात फेरी निकाली गई. साथ ही डीएम संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. लाल कॉलेज मैदान में किसान मेला भी लगाया जाएगा. वहीं शाम को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Bihar Diwas 2022: राष्ट्रपति, PM मोदी, राज्यपाल और CM नीतीश कुमार ने दी 'बिहार दिवस' की बधाई

बिहार दिवस पर जमुई में मैराथन दौड़ : बिहार दिवस पर जिले में 10 किलोमीटर का कटौना चौक से गिद्धौर चौक तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में फर्स्ट आने पर 25 हजार, दूसरे नंबर पर 15 और तीसरे स्थान पर 10 हजार रूपये का जमुई जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही दौड़ में भाग लेने वाले 10 धावकों को 2 हजार का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा.

बेगूसराय में बिहार दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम: बिहार की स्थापना दिवस पर प्रशासनिक स्तर पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं स्कूली बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बिहार दिवस पर जिले में प्रभात फेरी निकाली. पुलिस लाइन से विभिन्न रास्तों से गांधी स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया आज एक फैमिली क्रिकेट मैच का भी गांधी स्टेडियम में आयोजन किया गया है.

बिहार दिवस पर नालंदा में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली: प्रभात फेरी को डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्रम कल्याण मैदान से प्रभात फेरी निकाली गई थी. स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी में तख्ती के जरिए शराबबंदी, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा समेत कई मुद्दों पर स्लोगन के जरिए संदेश दिए. बता दें कि 22 मार्च बिहार के लिए काफी खास होता है. इसी दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं. 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग और बिहारी होने पर गर्व करने के लिए था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की स्थापना का आज 110वां साल है. ऐसे में राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम (Bihar Diwas Program In Patna)का उद्धाटन करेंगे. बिहार में इस बार 3 सालों के बाद बिहार दिवस का आयोजन हो रहा है. जिसको लेकर बिहार के सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज बिहार दिवस की शुरुआत बिहार के विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर की. साथ ही कई जिलों में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: Bihar Diwas 2022: आज 110 साल का हुआ बिहार, CM नीतीश करेंगे 'विशेष' कार्यक्रम का उद्घाटन

अररिया में बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी: बिहार दिवस पर अररिया में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में नेताजी सुभाष स्टेडियम से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. बच्चों ने इस दौरान 'जन जन का यह नारा बिहार हमरा सबसे प्यारा का नारा लगाया'. डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि बिहार दिवस पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही फैंसी फुटबॉल और वॉलीबाल मैच का भी आयोजन किया जाएगा.

दरभंगा में बिहार दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत: प्रभात फेरी निकाल कर स्कूली बच्चों ने 'बिहार दिवस मनाएंगे, घर-घर दीप जलाएंगे' के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली. जिसको हरी झंडी दिखाकर डीएम राजीव रौशन ने रवाना किया. बिहार दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता और नेहरू स्टेडियम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

मुजफ्फरपुर में बिहार दिवस पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान डीएम प्रणव कुमार समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान डीएम ने बिहार और जिलेवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं इस मौके पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. लखीसराय में बिहार दिवस पर आर लाल कॉलेज मैदान से प्रभात फेरी निकाली गई. साथ ही डीएम संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे. लाल कॉलेज मैदान में किसान मेला भी लगाया जाएगा. वहीं शाम को कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Bihar Diwas 2022: राष्ट्रपति, PM मोदी, राज्यपाल और CM नीतीश कुमार ने दी 'बिहार दिवस' की बधाई

बिहार दिवस पर जमुई में मैराथन दौड़ : बिहार दिवस पर जिले में 10 किलोमीटर का कटौना चौक से गिद्धौर चौक तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में फर्स्ट आने पर 25 हजार, दूसरे नंबर पर 15 और तीसरे स्थान पर 10 हजार रूपये का जमुई जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा. साथ ही दौड़ में भाग लेने वाले 10 धावकों को 2 हजार का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा.

बेगूसराय में बिहार दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम: बिहार की स्थापना दिवस पर प्रशासनिक स्तर पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं स्कूली बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बिहार दिवस पर जिले में प्रभात फेरी निकाली. पुलिस लाइन से विभिन्न रास्तों से गांधी स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकाली गई. इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया आज एक फैमिली क्रिकेट मैच का भी गांधी स्टेडियम में आयोजन किया गया है.

बिहार दिवस पर नालंदा में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली: प्रभात फेरी को डीडीसी वैभव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. श्रम कल्याण मैदान से प्रभात फेरी निकाली गई थी. स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी में तख्ती के जरिए शराबबंदी, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा समेत कई मुद्दों पर स्लोगन के जरिए संदेश दिए. बता दें कि 22 मार्च बिहार के लिए काफी खास होता है. इसी दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं. 22 मार्च 1912 में संयुक्त प्रांत से अलग होकर बिहार स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार में सत्ता संभाली तो उन्होंने 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का ऐलान किया. इसका मुख्य मकसद राज्य की विशिष्टताओं की दुनियाभर में ब्रांडिंग और बिहारी होने पर गर्व करने के लिए था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.