अररिया: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार आ रहे हैं. वहीं, जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित मरीज पुलिस का जवान है. संक्रमित जवान को क्वॉरेंटाइन कर रखा गया था. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि जवान 22 मार्च को कोरोना प्रभावित जिले से अररिया पहुंचा था. जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है.
अररिया सिविल सर्जन मदन मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस जवान 22 मार्च को बक्सर से अररिया पहुंचा था. उन्होंने कहा कि बक्सर कोरोना प्रभावित जिला है. ऐसे में जवान को अररिया शहर के गर्ल्स हाई स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उसे आईशोलेसन में रखने की तैयारी की जा रही है.
इलाकों को किया जा रहा सील
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को अररिया से फारबिसगंज आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. इसको लेकर सदर अस्पताल से एंबुलेंस को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. वहीं, पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन पूरे इलाके को सील करने की तैयारी में जुटी है.
बता दें कि आज से पहले अररिया ग्रीन जोन में शामिल था. ऐसे में अररिया में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है.