अररिया: बिहार में अपराधियों कि संख्या बढ़ती जा रही है. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर नगर थाना पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस मुख्यालय से सूचना मिली थी कि लक्ष्मण शाह नाम के एक व्यक्ति ने कंप्लेन दर्ज कराया है और उसने कहा मेरे मित्र राजेश शाह के घर में कुछ हथियार, गोलियां रखी हुई है.
रेगुलर गन और पांच जिंदा कारतूस मिले
इसकी सूचना जैसे ही अररिया नगर थाना को मुख्यालय से मिली. पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए राजेश शाह के घर पर छापामारी किया. वहां उन्हें रेगुलर गन और पांच जिंदा कारतूस मिले. लेकिन पुलिस को इस मामले में कुछ संदेह लगा. फिर उसने लक्ष्मण शाह से पूछताछ की तो पता चला कि यह सब आपसी रंजिश के कारण हुआ था. लक्ष्मण शाह ने राजेश को फंसाने के लिए ये साजिश रची थी.
पुलिस को सूचना देने वाला युवक ही कांड का निकला मास्टरमाइंड
उसने किसी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड से गोलियां खरीदी थी. पुलिस ने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के घर छापामारी किया. तो वहां से एक रेगुलर गन और कुछ गोलियां बरामद हुई. लेकिन सिक्योरिटी गार्ड मौके पर नहीं मिला. पुलिस को सूचना देने वाला युवक ही कांड का मास्टरमाइंड निकला.
एसपी ने कहा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता
पुलिस ने लक्ष्मण साह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरा मामला अररिया शहर के मारवाड़ी पट्टी का है. जहां एक चोर का गिरोह चोरी करते हुए पकड़ा गया. जो गैस कटर से लॉक खोलने का काम कर रहा था. तभी हल्ला हो जाने पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. एसपी ने कहा यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.