अररिया: बीते 11 सितंबर को आरएस ओपी क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा पेट्रोल पंप के पास ऑटो सवार आभूषण कारोबारी सूरज साह से नकदी और जेवर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया. एसडीपीओ केडी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने लूटी गई आधा किलो चांदी और 15 हजार रूपए के साथ 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ केडी सिंह ने रविवार को बताया कि इस लूटकांड में पांच अपराधी शामिल थे.
'3 मोबाइल और लूटकांड में इस्तेमाल बाइक जब्त'
सदर एसडीपीओ ने बताया कि तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से तीन मोबाइल और लूटकांड में इस्तेमाल आने वाली बाइक को भी जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि सूरज साह मुरबल्ला अपनी आभूषण की दुकान बंद कर घटना की शाम अपने घर अररिया जा रहे थे. उनके साथ उस समय दो अन्य सहयोगी भी उसी ऑटो से जा रहे थे. उनके पास पांच किलो सोना, चांदी का जेवर और 20 हजार नकदी थे. इसी बीच चार बदमाशों ने ऑटो को ओवर-टेक कर हड़ियाबाड़ा पेट्रोल पंप से कुछ आगे रुकवा दी. जिसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गये.
पुलिस कर रही छापेमारी
एसडीपीओ ने कहा कि घटना के बाद पुलिस अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी कुद्दूस के घर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि लूटकांड की घटना में शामिल पांच में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.