अररियाः जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यहां की सभी नदियां उफान पर हैं और ग्रामीण इलाकों में प्रवेश करने लगी हैं. इससे अररिया में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. अररिया प्रखंड के मदनपुर स्थित मदनेश्वर धाम मंदिर प्रांगण के साथ गली मुहल्ले जलमग्न हो गए हैं.
एक दर्जन से अधिक गांव जलमग्न
मदनेश्वर धाम मंदिर में पानी जमा होने के कारण लोग अब वहां पूजा-पाठ करने भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. मदनपुर बाजार और रास्तों पर दो से 3 फीट पानी चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2017 में मदनपुर पूर्वी पंचायत के धोकरिया स्थित बांध बाढ़ की वजह से टूट गई थी. बांध की अब तक मरम्मत नहीं हुई है जिससे एक दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं.
जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
लोगों ने बताया कि कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों ने बताया कि मरीजों को अस्पताल तक ले जाने की व्यवस्था नहीं है, लेकिन कोई प्रशासनिक पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि अभी तक सुध लेने नहीं पहुंचा है.