ETV Bharat / state

एक बार जरूर देखिए वीडियो, हाथों की उंगलियों पर चित्रकारी कर कोरोना से बचने की सलाह - people are being made aware through painting on the fingers of the hands in araria

बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार ने रविवार को अपने हाथों व उंगलियों का इस्तेमाल कर पेपर के बने पपेट ( कठपुतली) से लोगों को बचाव के लिये, घर मे रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहें का चित्रकला प्रदर्शित किया.

araria
araria
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:00 PM IST

अररियाः पूरे विश्व में फैले कोरोना के कहर को लेकर हर कोई चिंतित है. सब के भीतर डर बैठा हुआ है. जागरुकता के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना कर लोगों को सजग कर रहे हैं. इसी क्रम में फारबिसगंज कॉलेज के बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार भी चित्रकला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

चित्रकला के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक
बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार ने रविवार को अपने हाथों व उंगलियों का इस्तेमाल कर पेपर के बने पपेट ( कठपुतली) से लोगों को बचाव के लिये, घर मे रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहें का चित्रकला प्रदर्शित किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

कठपुतली के माध्यम से दिया गया संदेश
राजेश कुमार ने पेपर को काट पेंटिंग की ओर से आम जनता को बताना चाहा कि कोरोना यह कहता है कि मैं महामारी के रूप में आता रहा हूं, आता हूं और आता रहूंगा, मानव तुम चेत जाओ. उन्होंने उक्त चित्रकला के माध्यम से विशेष तोड़ पर बताया कि हमारे गलतियों का ही नतीजा है कि हम कई नई-नई बीमारियों से जूझ रहे हैं.

अररियाः पूरे विश्व में फैले कोरोना के कहर को लेकर हर कोई चिंतित है. सब के भीतर डर बैठा हुआ है. जागरुकता के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना कर लोगों को सजग कर रहे हैं. इसी क्रम में फारबिसगंज कॉलेज के बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार भी चित्रकला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

चित्रकला के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक
बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार ने रविवार को अपने हाथों व उंगलियों का इस्तेमाल कर पेपर के बने पपेट ( कठपुतली) से लोगों को बचाव के लिये, घर मे रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहें का चित्रकला प्रदर्शित किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

कठपुतली के माध्यम से दिया गया संदेश
राजेश कुमार ने पेपर को काट पेंटिंग की ओर से आम जनता को बताना चाहा कि कोरोना यह कहता है कि मैं महामारी के रूप में आता रहा हूं, आता हूं और आता रहूंगा, मानव तुम चेत जाओ. उन्होंने उक्त चित्रकला के माध्यम से विशेष तोड़ पर बताया कि हमारे गलतियों का ही नतीजा है कि हम कई नई-नई बीमारियों से जूझ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.