अररियाः पूरे विश्व में फैले कोरोना के कहर को लेकर हर कोई चिंतित है. सब के भीतर डर बैठा हुआ है. जागरुकता के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपना कर लोगों को सजग कर रहे हैं. इसी क्रम में फारबिसगंज कॉलेज के बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार भी चित्रकला के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
चित्रकला के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक
बी.एड. प्रभार के कला शिक्षक राजेश कुमार ने रविवार को अपने हाथों व उंगलियों का इस्तेमाल कर पेपर के बने पपेट ( कठपुतली) से लोगों को बचाव के लिये, घर मे रहे, स्वस्थ्य रहे, सुरक्षित रहें का चित्रकला प्रदर्शित किया.
कठपुतली के माध्यम से दिया गया संदेश
राजेश कुमार ने पेपर को काट पेंटिंग की ओर से आम जनता को बताना चाहा कि कोरोना यह कहता है कि मैं महामारी के रूप में आता रहा हूं, आता हूं और आता रहूंगा, मानव तुम चेत जाओ. उन्होंने उक्त चित्रकला के माध्यम से विशेष तोड़ पर बताया कि हमारे गलतियों का ही नतीजा है कि हम कई नई-नई बीमारियों से जूझ रहे हैं.