अररिया: बिहार के अररिया जिले में बम फटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामला बैरगाछी ओपी क्षेत्र के रामपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड-9 का है. जहां बुधेश्वरी गांव में बीती रात बम धमाका हुआ. घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर किया गया है. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- जमुई: झाड़ी में रखे बम की चपेट में आने से बच्चा हुआ घायल, गंभीर हालत में PMCH रेफर
दो जिंदा बम बरामद
सदर एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के घर के पास से ही दो जिंदा बम भी बरामद हुए हैं. बम देसी था. पारिवारिक मामले में किसी राजा नाम के शख्स से उसकी अदावत थी. राजा और उसकी दूसरी बीवी से अवैध संबंध थे. इसलिए घायल शख्स जिसका नाम अफरोज है उसने उसे जान से मारने की साजिश रची थी. धमाके में जख्मी शख्स दिल्ली में भी जेल जा चुका है.
'रात के अंधेरे में कपड़ा छड़ से फंस गया और गिर गया. गिरते ही बम फट गया होगा. घायल शख्स ने राजा को मारने के लिए बम लाया था. बम देसी (सुतली बम) था. घर के पीछे से 2 जिंदा बम बरामद किया गया है'- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है और मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.