ETV Bharat / state

क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर मांगा OTP, खाते से उड़ा लिये 1.17 लाख रुपये

अररिया में एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 1.17 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. जालसाज ने पीड़ित को क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर फोन किया और उसके बाद उस चूना लगा दिया. पीड़ित अब पुलिस की शरण में पहुंचा है. पढ़ें पूरी खबर.

araria
araria
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 3:41 PM IST

अररिया: साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जालसाज नये-नये तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर चूना लगा देते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और बैंक से संबंधिक कोई भी जानकारी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा नहीं करने की सलाह दी जाती है लेकिन इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अररिया (Araria) में एक इसी प्रकार की घटना घटी है. इसमें एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 1.17 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. पीड़ित ने इस मामले में फारबिसगंज थाना (Forbesganj Police Station) में आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें: अररिया में सड़क किनारे मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका

फारबिसगंज के रामपुर उत्तर, वार्ड संख्या 10 के रहने वाले पीड़ित मंटू शर्मा ने बताया कि उसके पास फारबिसगंज स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 22 अक्टूबर 2021 को उसके क्रेडिट कार्ड से एक ही दिन में 45 मिनट के अंदर 1,17,7,82 रुपये निकाल लिया गये.

साइबर एक्सपर्ट की राय
साइबर एक्सपर्ट की राय

मंटू ने बताया कि पैसा निकलने के 10 मिनट पहले उसके मोबाइल पर कॉल आया. फोन करने वाले ने उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और कहा कि हम स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफिस से बोल रहे हैं.

साइबर क्राइम से ऐसे बचें
साइबर क्राइम से ऐसे बचें

मंटू ने बताया कि बात करने के क्रम में मेरे क्रेडिट कार्ड से 1,17,783 रुपये कट गये. उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भी आ गया. पीड़ित ने बताया कि हम बात करना छोड़ तुरंत स्टेट बैंक फारबिसगंज पहुंचे. वहां इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित इस बाबत आवेदन दिया है. उसके आवेदन के आधार पर जांच की जाएगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: अररिया में हत्या कर शव को नदी में फेंका, 15 दिनों के दिन के भीतर मिली दूसरी लाश

अररिया: साइबर क्राइम (Cyber Crime) की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जालसाज नये-नये तरीकों से लोगों को झांसे में लेकर चूना लगा देते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने और बैंक से संबंधिक कोई भी जानकारी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा नहीं करने की सलाह दी जाती है लेकिन इस प्रकार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अररिया (Araria) में एक इसी प्रकार की घटना घटी है. इसमें एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 1.17 लाख रुपये निकाल लिये गये हैं. पीड़ित ने इस मामले में फारबिसगंज थाना (Forbesganj Police Station) में आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें: अररिया में सड़क किनारे मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका

फारबिसगंज के रामपुर उत्तर, वार्ड संख्या 10 के रहने वाले पीड़ित मंटू शर्मा ने बताया कि उसके पास फारबिसगंज स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 22 अक्टूबर 2021 को उसके क्रेडिट कार्ड से एक ही दिन में 45 मिनट के अंदर 1,17,7,82 रुपये निकाल लिया गये.

साइबर एक्सपर्ट की राय
साइबर एक्सपर्ट की राय

मंटू ने बताया कि पैसा निकलने के 10 मिनट पहले उसके मोबाइल पर कॉल आया. फोन करने वाले ने उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और कहा कि हम स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफिस से बोल रहे हैं.

साइबर क्राइम से ऐसे बचें
साइबर क्राइम से ऐसे बचें

मंटू ने बताया कि बात करने के क्रम में मेरे क्रेडिट कार्ड से 1,17,783 रुपये कट गये. उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भी आ गया. पीड़ित ने बताया कि हम बात करना छोड़ तुरंत स्टेट बैंक फारबिसगंज पहुंचे. वहां इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित इस बाबत आवेदन दिया है. उसके आवेदन के आधार पर जांच की जाएगी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: अररिया में हत्या कर शव को नदी में फेंका, 15 दिनों के दिन के भीतर मिली दूसरी लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.