अररिया: बिहार के अररिया जिले में सड़क हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. जिले के फारबिसगंज-रानीगंज रोड में एफसीआई चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार किसान की मौके पर ही (One Died In Road Accident In Araria ) मौत हो गई. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने जुमन चौक के पास जाम लगाकर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, 8 लोग घायल.. 2 की हालत नाजुक
फारबिसगंज-रानीगंज रोड पर सड़क हादसा: मृतक की पहचान डुमरिया निवासी सब्जी विक्रेता 58 वर्षीय रजानंद साह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रजानंद साह की 7 बेटी और दो बेटा है. वो सब्जी बेचने का काम करता था. शनिवार को फारबिसगंज-रानीगंज रोड में एफसीआई चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से रजानंद साह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
विरोध में जुमन चौक को लोगों ने किया जाम: वहीं, इस हादसे के विरोध में लोगों ने जुमन चौक पर सड़क जाम लगाकर मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को हटवाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे में पीड़ित परिवार को एसडीओ ने 20 हजार की सहायता राशि दी.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में श्रद्धालुओं से भरी कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 2 की मौत.. 3 घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP