अररिया : फारबिसगंज में मंगलवार को व्यापारी से 1 लाख 43 हजार लूट मामले में 2 दिन बाद एक आरोपी मधेपुरा जिला में पीड़ित व्यापारी के हत्थे चढ़ गया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
फारबिसगंज में लूट, मधेपुरा में गिरफ्तारी
दरअसल, दो दिन पूर्व बुधवार को रामपुर ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी प्रदीप यादव जुम्मन के बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख 43 हजार 5 सौ 60 रुपया लेकर भाग गया था. लेकिन दो दिन बाद अपराधी मधेपुरा जिला अंतर्गत कुमारखंड के समीप पीड़ित व्यवसायी प्रदीप यादव के हत्थे चढ़ गया. इस घटना में भागने के चक्कर में अपराधी बाइक से गिरकर जख्मी भी हो गया. जबकि उसका एक साथी भाग निकला. कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि अपराधी को फारबिसगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- अररिया में मास्क चेकिंग अभियान, नहीं पहनने वालों से वसूला गया जुर्माना
फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कटिहार जिला अंतर्गत रोहतारा का निवासी शंकर यादव उर्फ गुड्डू यादव बताया गया है.आरोपी के घर की तलाशी में लूट के 40 हजार रुपये और एक चोरी की बाइक बरामद किया गया है. पटना से पल्सर मोटरसाइकिल की चोरी की गई थी.
घटना के संबंध में पीड़ित कारोबारी प्रदीप ने बताया कि दुर्भाग्य से गुरुवार को उनकी बुआ की मौत हो गई. इस कारण से परिजनों के साथ मुरलीगंज दाह संस्कार में शामिल होने जा रहा था. इसी क्रम में उक्त दोनों अपराधी युवक को देखा. जिसमें को पकड़ लिया गया लेकिन दूसरा भागने में सफल रहा.