ETV Bharat / state

अररिया: एडीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक, विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा - अररिया में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक

होली से पहले अररिया में अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें होली और शब ए बारात के साथ-साथ पुलिस गश्ती और शराबबंदी कानून को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है.

अधिकारियों की बैठक
अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:53 PM IST

अररिया : अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें होली और शब ए बारात को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्त्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने विधि व्यवस्था संधारण, भूमि विवाद, थाना जनता दरबार, थाना, ओपी का भवन निर्माण, जिला निलाम पत्र, उत्पाद विभाग, जिला लोक शिकायत वाद इत्यादि का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए. अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करें. प्रत्येक थाना वार जनता दरबार का आयोजन नियमित रूप से सुनिश्चित करें. लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि गत पांच वर्षों के स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की सूची विधि शाखा को ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें, ताकि ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- अररिया: होली और शब-ए-बारात को लेकर बैठक, एसपी ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में अतिक्रमित भूमि को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. शराब विनिष्टिकरण के आदेश के अनुपालन को लेकर संबंधित थाना को निर्देशित किया गया. भूमि विवाद के संवेदनशील विवादों पर कड़ी निगरानी रखने तथा नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया. ऐसे स्थलों पर जरूरत पड़ने पर 144 तथा 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

अररिया : अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें होली और शब ए बारात को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्त्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष तथा संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.

बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता ने विधि व्यवस्था संधारण, भूमि विवाद, थाना जनता दरबार, थाना, ओपी का भवन निर्माण, जिला निलाम पत्र, उत्पाद विभाग, जिला लोक शिकायत वाद इत्यादि का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए. अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में स्पष्ट प्रतिवेदन समर्पित करें. प्रत्येक थाना वार जनता दरबार का आयोजन नियमित रूप से सुनिश्चित करें. लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि गत पांच वर्षों के स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की सूची विधि शाखा को ससमय समर्पित करना सुनिश्चित करें, ताकि ससमय आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें- अररिया: होली और शब-ए-बारात को लेकर बैठक, एसपी ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश

माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में अतिक्रमित भूमि को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. शराब विनिष्टिकरण के आदेश के अनुपालन को लेकर संबंधित थाना को निर्देशित किया गया. भूमि विवाद के संवेदनशील विवादों पर कड़ी निगरानी रखने तथा नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया. ऐसे स्थलों पर जरूरत पड़ने पर 144 तथा 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.