अररिया: एनआरसी और कैब के विरोध में जमीयत उलेमा के साथ एनआरसी और कैब संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मार्च और मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. यह मशाल जुलूस शहर के जीरो माइल से सुभाष स्टेडियम और वहां से विभिन्न चौक चौराहे होते जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंची. जहां डीएम को एक मेमोरेंडम सौंपा गया.
बिल वापल लेने की मांग
नागरिक संशोधन विधेयक (कैब) बिल को लेकर जमीयत उलेमा हिन्द और एनआरसी, कैब संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सरकार की गलत नीति का विरोध करते हुए बिल को वापस लेने का मांग की गई. इस मौके पर शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर हजारों की भीड़ इकठ्ठी हुई.
ये भी पढ़ेंः नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट
डीएम को सौंपा ज्ञापन
आदोलन में जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम, जमीयत उलेमा के सेक्रेटरी के अलावा कई सामाजिक संगठन और बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए. लोगों ने कहा कि सरकार अगर बिल वापस नहीं लेती है तो यह आंदोलन आगे और उग्र होगा. इस मौके पर लोगों ने समाहरणालय में डीएम बैद्यनाथ यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप बिल वापस लेने का मांग की.