ETV Bharat / state

फारबिसगंज नगर पालिका के मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित, 30 दिन के अंदर होगी वोटिंग - No-confidence motion passed against Chief Councilor

अररिया में फारबिसगंज (Forbesganj) नगर पालिका के मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पारित हो गया. बैठक में 25 में से 17 पार्षदों ने भाग लिया, जबकि मुख्य पार्षद सहित 8 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. पढ़ें रिपोर्ट..

raw
raw
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:33 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया (Araria) में पिछले डेढ़ माह से सुर्खियों में चल रही फारबिसगंज (Forbesganj) नगर पालिका की राजनीति का सोमवार को पटाक्षेप हो गया. मुख्य पार्षद चंदा देवी जायसवाल के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) 17 पार्षदों के विरोध के चलते पारित हो गया. इस बहुप्रतीक्षित बैठक में मुख्य पार्षद सहित 8 पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया.

ये भी पढ़ें- अररिया: जब हुक्मरानों ने नहीं सुनी फरियाद, युवाओं ने सड़क पर ही शुरू कर दी धान रोपनी

बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद के डी भगत ने की. इस विशेष बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में डीसीएलआर यूनुस अंसारी उपस्थित थे. वहीं नगर पालिका ईओ दीपक झा और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक को लेकर नगर परिषद के 200 मीटर के आसपास धारा 144 लगाई गई थी. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई थी. शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा ने बताया कि 17 पार्षदों ने मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल के विरुद्ध अविश्वास लगाया था, जो पारित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नगर विकास रचना और चुनाव आयोग को भेजी जाएगी. जिसके बाद 30 दिन के अंदर वोटिंग की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भोला धार में बांस की बल्लियों के सहारे आवागमन, लोगों ने किया प्रदर्शन

दरअसल, वार्ड संख्या 1 की सफीना खातून, वार्ड संख्या 2 के संजय रजक, वार्ड संख्या 3 की बेबी राय, वार्ड संख्या 4 की सरिता गुप्ता, वार्ड संख्या 5 की सुनीता जैन, वार्ड संख्या 7 की कंचन देवी, वार्ड संख्या 8 के प्रीतम गुप्ता, वार्ड संख्या 9 के सुशील कुमार, वार्ड संख्या 10 के केडी भगत, वार्ड संख्या 13 के नाजरा ख़ातून, वार्ड संख्या 14 के इस्लाम, वार्ड संख्या 15 के चुन्नू खातून, वार्ड संख्या 16 के रंजू देवी, वार्ड संख्या 17 के अमित कुमार, वार्ड संख्या 19 के गुंजन सिंह, वार्ड संख्या 21 के इजहार आलम, वार्ड संख्या 23 के मोतीर्रहमान उर्फ मोती खान शामिल हुए.

इसके अलावा बैठक में वार्ड संख्या 6 के उमा शंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव, वार्ड संख्या 11 की चंदा जयसवाल, वार्ड संख्या 12 के राजा अली, वार्ड संख्या 18 के मो. जलाल, वार्ड संख्या 20 की चांदनी सिंह, वार्ड संख्या 22 के इकराम अंसारी, वार्ड संख्या 24 के शिवली रंजन, वार्ड संख्या 25 की पिंकी देवी अनुपस्थित रहे.

बता दें कि नगर पालिका में आयोजित विशेष बैठक में मजिस्ट्रेट के रूप में बीपीआरओ वीरेंद्र कुमार दास को बनाया गया. वहीं, इस विशेष बैठक में सभा कक्ष के अंदर चंद्रनाथ चंदन, प्रभारी प्रधान सहायक नगर परिषद फारबिसगंज, कामाख्या नारायण सिंह नि.ली.नगर परिषद फारबिसगंज, राहुल कुमार आदेशपाल नगर परिषद फारबिसगंज समेत कई लोग मौजूद रहे.

अररिया: बिहार के अररिया (Araria) में पिछले डेढ़ माह से सुर्खियों में चल रही फारबिसगंज (Forbesganj) नगर पालिका की राजनीति का सोमवार को पटाक्षेप हो गया. मुख्य पार्षद चंदा देवी जायसवाल के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) 17 पार्षदों के विरोध के चलते पारित हो गया. इस बहुप्रतीक्षित बैठक में मुख्य पार्षद सहित 8 पार्षदों ने हिस्सा नहीं लिया.

ये भी पढ़ें- अररिया: जब हुक्मरानों ने नहीं सुनी फरियाद, युवाओं ने सड़क पर ही शुरू कर दी धान रोपनी

बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य पार्षद के डी भगत ने की. इस विशेष बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में डीसीएलआर यूनुस अंसारी उपस्थित थे. वहीं नगर पालिका ईओ दीपक झा और थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक को लेकर नगर परिषद के 200 मीटर के आसपास धारा 144 लगाई गई थी. साथ ही मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई थी. शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी.

नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा ने बताया कि 17 पार्षदों ने मुख्य पार्षद चंदा जायसवाल के विरुद्ध अविश्वास लगाया था, जो पारित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नगर विकास रचना और चुनाव आयोग को भेजी जाएगी. जिसके बाद 30 दिन के अंदर वोटिंग की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भोला धार में बांस की बल्लियों के सहारे आवागमन, लोगों ने किया प्रदर्शन

दरअसल, वार्ड संख्या 1 की सफीना खातून, वार्ड संख्या 2 के संजय रजक, वार्ड संख्या 3 की बेबी राय, वार्ड संख्या 4 की सरिता गुप्ता, वार्ड संख्या 5 की सुनीता जैन, वार्ड संख्या 7 की कंचन देवी, वार्ड संख्या 8 के प्रीतम गुप्ता, वार्ड संख्या 9 के सुशील कुमार, वार्ड संख्या 10 के केडी भगत, वार्ड संख्या 13 के नाजरा ख़ातून, वार्ड संख्या 14 के इस्लाम, वार्ड संख्या 15 के चुन्नू खातून, वार्ड संख्या 16 के रंजू देवी, वार्ड संख्या 17 के अमित कुमार, वार्ड संख्या 19 के गुंजन सिंह, वार्ड संख्या 21 के इजहार आलम, वार्ड संख्या 23 के मोतीर्रहमान उर्फ मोती खान शामिल हुए.

इसके अलावा बैठक में वार्ड संख्या 6 के उमा शंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव, वार्ड संख्या 11 की चंदा जयसवाल, वार्ड संख्या 12 के राजा अली, वार्ड संख्या 18 के मो. जलाल, वार्ड संख्या 20 की चांदनी सिंह, वार्ड संख्या 22 के इकराम अंसारी, वार्ड संख्या 24 के शिवली रंजन, वार्ड संख्या 25 की पिंकी देवी अनुपस्थित रहे.

बता दें कि नगर पालिका में आयोजित विशेष बैठक में मजिस्ट्रेट के रूप में बीपीआरओ वीरेंद्र कुमार दास को बनाया गया. वहीं, इस विशेष बैठक में सभा कक्ष के अंदर चंद्रनाथ चंदन, प्रभारी प्रधान सहायक नगर परिषद फारबिसगंज, कामाख्या नारायण सिंह नि.ली.नगर परिषद फारबिसगंज, राहुल कुमार आदेशपाल नगर परिषद फारबिसगंज समेत कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.