अररिया: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने अररिया के फारबिसगंज में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. वहीं उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कई तंज कसे.
नित्यानंद राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग कहते थे कि, 'मंदिर वहीं बनाएंगे और तिथि नहीं बताएंगे'. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो अयोध्या में मंदिर का शिलान्यास भी कर दिया और श्री रामजी का आशीर्वाद भी ले लिया. अब हम पूछते हैं कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से की अयोध्या कब जाओगे ओर पूजा कर दिखाओगे. उन्होंने पुलवामा हमले और धारा 370 का भी जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भी माना कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की ओर से किया गया किंतु ये विपक्ष वाले नहीं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में भारत माता की जय नहीं बोला जाएगा तो क्या हिंदुस्तानी पाकिस्तन जिंदाबाद बोलेंगे.
"हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी शहीदों ने भारत माता की जय बोल कर अपनी जान दे दी. हर हिन्दुस्तानी भारत माता की जयकारा के साथ इस भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ चला है. भारत में विकास की गंगा बहाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आवास योजना, स्वच्छता योजना, जनधन योजना समेत कई जनकल्याणकारी काम हो रहे हैं. ये लोग परिवारवाद की बात करते हैं और बीजेपी सबका साथ और सबका विकास की बात करती है." - नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री
नित्यानंद राय ने मंच से संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया. वहीं आतंक और आतंकियों पर गरजते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जब तक देश में पीएम मोदी की सरकार रहेगी तब तक आतंक और आतंकियों को पनपने नहीं दिया जाएगा.