अररिया: जिले के नरपतगंज हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया. सभा में ओवैसी ने अपने भाषण में उपेंद्र कुशवाहा को बिहार मुख्यमंत्री बनाने की बात कही.
उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर कटाक्ष कर कहा कि बिहार किसी के बाप के जागीर नहीं है. जो बाप, बेटा और पोता को ही वोट दे. ओवैसी ने कहा कि बिहार में 15 साल राजद की सरकार रही और 15 साल भाजपा-नीतीश की सरकार रही. उन्होंने कहा की 5 साल गठबंधन के नाम पर वोट मांगा गया और सेकुलरिज्म के नाम पर लोगों से ठगा गया.
सेकुलरिज्म के नाम पर किया वोट हासिल
ओवैसी ने कहा कि आज नए-नए वादे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा या राजद ने सेकुलरिज्म के नाम पर वोट हासिल कर लिया. सेकुलरिज्म के नाम पर वह मंत्री बन गए और हमें सन्त्री की नौकरी भी नहीं दे पाते हैं. वहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो मोदी की आंखें में आंखें डालकर गरीब और मजरूम आवाम की दबी कुचली आवाज को बुलंद करना चाहते हैं. वो गरीबों को उनका हक दिलाना चाहते हैं.