अररिया: जिले के सदर अस्पताल में एक मां ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे शौचालय में छोड़ फरार हो गई. सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन ने बच्चे को कब्जे में लिया और गंभीर हालात को देखते उसे आईसीयू में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नवजात शिशु की हालत गंभीर
बताया जाता है कि नवजात शिशु की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे एएनएम माला देवी के नेतृत्व में आईसीयू वार्ड में रखा गया है. बच्चे का वजन कम बताया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का इलाज चल रहा है और वह जल्द ठीक हो जाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
बच्चा ज्यादा देर से टॉयलेट में पड़े होने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पतालकर्मी का कहना है कि यह बच्चा कहीं दूसरी जगह से लाकर कोई अस्पताल में छोड़ फरार हो गया है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही है.