अररिया: अररिया के जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने मॉडल बूथ केंद्र का उद्घाटन किया. ये केंद्र अररिया में नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय के भवन में बनाया गया है. इसका उद्देश्य लोगों को वोटिंग प्रक्रिया को समझाना है. इस मौके पर एमएसडीपी के पदाधिकारी सुबोध कुमार एवं श्रम विभाग के अधिकारी रहमत जावेद के अलावा अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिए जा रहे बीएलओ का भी जायज़ा लिया.
लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है और इसी के तहत अरारिया में भी मॉडल मतदान केंद्र का उद्घाटन किया गया है. ये मॉडल मतदान केंद्र प्रतिदिन कार्यालय अवधि में चालू रहेगा. कोई भी आम मतदाता यहां आकर ईवीएम, वीवीपीएटी के माध्यम से मतदान कर वोटिंग प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकता है. साथ ही इसकी तकनीकी पहलुओं से भी अवगत कराया जायेगा. मतदाता इसके माध्यम से वोट देकर प्रक्रिया समझ सकते हैं. मत देने के 7 सेकंड के बाद उसमें एक पर्ची दिखाई देगा. इसमें मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का नाम एवं चुनाव चिन्ह दिखेगा.
लोगों को ईवीएम-वीवीपीएटी कीदी जा रही है जानकारी
मॉडल मतदान केंद्र में उम्मीदवारों को आकर्षित करने के लिए सूचना आधारित पोस्टरों के साथ निर्वाचन की जानकारी पर आधारित मनोरंजक फ़िल्मी पोस्टर्स भी लगाये गये हैं. इस केंद्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सदस्य, युवा एवं महिला मतदाताओं तथा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मतदाताओं को विशेष तौर पर ईवीएम-वीवीपीएटी की जानकारी दी जा रही है.