अररिया: बिहार के अररिया जिले (Araria) में मॉब लिन्चिंग की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. दरअसल, मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ एक के युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. इसी दौरान में उस चोर को लोगों ने पीट- पीट कर (Thief Beaten To Death ) मार डाला. मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुलेमान साकिन सिसौना वार्ड -1 निवासी के रुप में की गई है.
ये भी पढ़ें : 30 लाख के लिए मामा ने किया था 4 साल के बच्चे को किया अगवा, फिर ककुड़वा बस्ती के पास छोड़ हुआ फरार
जानकारी के अनुसार शनिवार के देर रात कथित चोर मुहर्रम, आशिक नाम के व्यक्ति के घर में मोबाइल चोरी की नीयत से घुसा था. लेकिन मकान मालिक को इसका पता चल गया और वो पकड़ा गया. चोर के पकड़े जाने के बाद आसपास के लोग जमा हो गए और उसकी जबरदस्त पिटाई कर उसे कमरे में बंद कर दिया गया. लेकिन रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
इस घटना की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो एसडीपीओ पुष्कर कुमार और नगर थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मृत मुहर्रम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सिसौना में पुलिस के पहुंचते ही सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी तो वहां के कुछ लोगों को इस हत्या का दोषी पाया. इसमें मो.आशिक, मो.आसिम आलमगीर, बीबी सबाना को गिरफ्तार कर किया गया है.
बता दें कि चोर को पीट-पीट कर मार देने की घटना अररिया में कई बार हो चुकी है. फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को लेकर अररिया नगर थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. घटना को लेकर एसपी हृदयकांत ने बताया की जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली के मोबाइल चोरी के आरोप में सिसौना गांव में एक युवक को पीट पीट कर मार डाला गया है.
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में नगर थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार सदल बल के घटना स्थल पर पहुंच कर हत्या की जांच में जुट गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले की बारीकी से जांच की जारही है इस मामले में जो कोई और भी शामिल होंगे उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : चार लोगों को जिंदा जलाने वाला आरोपी दामाद गिरफ्तार, वाकया जान आपकी भी कांप जाएगी रूह