ETV Bharat / state

कल्याणकारी योजना में लूट खसोट बर्दाश्त नहीं: विधायक जेपी यादव - अररिया की खबर

समीक्षा बैठक में विधायक जेपी यादव ने कहा कि आम लोगों को प्रताड़ित करने की छूट अधिकारियों को नहीं दी जाएगी. अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति सुधारनी होगी.

विधायक जेपी यादव
विधायक जेपी यादव
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:52 PM IST

अररियाः नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक जय प्रकाश यादव अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इस दैरान वो पदाधिकारियों से क्षेत्र की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी भी हासिल कर रहे हैं. अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में विधायक ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अधिकारियों को सुधारनी होगी कार्य संस्कृति
विधायक जय प्रकाश यादव ने नरपतगंज सभा भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. आम लोगों को प्रताड़ित करने की छूट अधिकारियों को नहीं दी जाएगी. अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति सुधारनी होगी.

पीएम आवास योजना को गंभीरता से लेने का निर्देश
समीक्षा बैठक में सभी बीडीओ, प्रखंड और पंचायत स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा के दौरान मनरेगा योजनाओं में मजदूर के बदले मशीन से काम किए जाने को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए पीओ को योजनाओं की नियमित जांच करने का निर्देश दिया. पीएम आवास योजना को गंभीरता से लेते हुए लाभुकों से घर बनवाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः बोले CM नीतीश- बिहार में 60 प्रतिशत अपराध का कारण जमीन से जुड़े विवाद

कई विभागों की हुई समीक्षा बैठक
विधायक ने अंचल अधिकारी को शिविर के माध्यम से भू नामांतरण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सात निश्चय योजना समेत अन्य योजनाओं से गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण हो. कार्य स्थल पर बिना बोर्ड लगाए कार्य नहीं कराने का निर्देश दिया. योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

अररियाः नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक जय प्रकाश यादव अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं. इस दैरान वो पदाधिकारियों से क्षेत्र की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर जानकारी भी हासिल कर रहे हैं. अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में विधायक ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अधिकारियों को सुधारनी होगी कार्य संस्कृति
विधायक जय प्रकाश यादव ने नरपतगंज सभा भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. आम लोगों को प्रताड़ित करने की छूट अधिकारियों को नहीं दी जाएगी. अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति सुधारनी होगी.

पीएम आवास योजना को गंभीरता से लेने का निर्देश
समीक्षा बैठक में सभी बीडीओ, प्रखंड और पंचायत स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा के दौरान मनरेगा योजनाओं में मजदूर के बदले मशीन से काम किए जाने को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए पीओ को योजनाओं की नियमित जांच करने का निर्देश दिया. पीएम आवास योजना को गंभीरता से लेते हुए लाभुकों से घर बनवाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ेंः बोले CM नीतीश- बिहार में 60 प्रतिशत अपराध का कारण जमीन से जुड़े विवाद

कई विभागों की हुई समीक्षा बैठक
विधायक ने अंचल अधिकारी को शिविर के माध्यम से भू नामांतरण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सात निश्चय योजना समेत अन्य योजनाओं से गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण हो. कार्य स्थल पर बिना बोर्ड लगाए कार्य नहीं कराने का निर्देश दिया. योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.