अररिया: अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर सिमराहा थाना क्षेत्र में सिलीगुड़ी से गजियाबाद जा रही एक करोड़ सात लाख की दवा लोड एसी कंटेनर को लगभग 12 की संख्या में बदमाशों ने लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने ट्रक चालक को मारपीट कर बंधक बना दिया था.
एक करोड़ सात लाख रुपये की दवा की लूट
इस घटना में घायल ट्रक चालक की पहचान फर्रुखाबाद जिला के इशापुर निवासी हसमुद्दीन के रूप में की गई है. जो छह चक्का ट्रक में सनफार्मा कंपनी का एक करोड़ सात लाख का दवा लोड था, जिसे लेकर ट्रक-कंटेनर सिलीगुड़ी से गाजियाबाद के जीरकपुर जा रहा था. वहीं पूर्णिया से निकलने के बाद अररिया टोल टैक्स और फारबिसगंज के बीच लगभग 12 की संख्या में अपराधियों ने ट्रक चालक को अकेला देखकर हथियार का भय दिखाते हुए रोककर मारपीट करने लगे. इसके साथ ही बंधक भी बना लिया. जिसके बाद बदमाशों ने अपहरण कर मधुबनी और मुजफ्फरपुर के बीच एनएच-57 के नीचे रस्सी बांधकर चालक को फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें: मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने की बैठक, '25 जनवरी को होगा रूट चार्ट फाइनल'
लावारिस हालत में ट्रक जप्त
बदमाशों ने ट्रक से लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चालक के मोबाइल को उसी गाड़ी में छोड़ दिया. नरपतगंज फारबिसगंज एनएच-57 के पंचगछिया के समीप सड़क किनारे गाड़ी को छोड़ दिया. जब घायल चालक को सुबह होश आया तो शोर मचाना शुरू किया. वहीं स्थानीय लोगों ने चालक का रस्सी खोला. चालक ने इसकी सूचना नरपतगंज थाना के पुलिस को दी. वहीं नरपतगंज पुलिस ने पंचगछिया NH-57 के समीप लावारिस हालत में ट्रक को जप्त किया है. इसके साथ ही इस बात की जानकारी एसपी को दी गई.
शुक्रवार शाम नरपतगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई है. वहीं घायल ट्रक चालक और कंपनी के कर्मी से पूछताछ करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए नरपतगंज थानाध्यक्ष एमए हैदरी को कई तरह के निर्देश दिए गए है. -हृदय कांत, एसपी