ETV Bharat / state

अररिया: खुले में फेंका जा रहा मेडिकल वेस्टेज, बीमारी को दे रहा न्योता - त्रिसूलिया घाट पर फेंके गए मेडिकल वेस्टेज

जिले में सरेआम खुले में कचरा फेंका जा रहा है. अस्पताल से निकले मेडिकल वेस्टेज को घाट किनारे फेंक कर नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है.

खुले में फेंके गए मेडिकल वेस्टेज
author img

By

Published : May 13, 2019, 1:23 PM IST

अररिया: जिले में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज को खुली जगह पर फेंका जा रहा है.
शहर से सटे परमान नदी स्थित त्रिसुलिया घाट पर अस्पतालों से निकला कचरा सरेआम फेंका जा रहा है. यह कचरा लगातार बीमारी को दावत दे रहा है. यहां यह बताना जरूरी है कि मेडिकल वेस्टेज को खुली जगहों पर फेंकना कानूनी अपराध है.

ऐसा कूड़ा उठाने में डर लगता है- सफाईकर्मी
सफाईकर्मी ने बताया कि आसपास के इलाकों का सारा कूड़ा घाट के किनारे फेंका जाता है. बाद में कूड़ा गाड़ी से इसे बाहर ले जाया जाता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल से निकले कूड़े को उठाने में काफी समस्या हो जाती है. सुई, दवाई सहित कई प्रकार का कूड़ा होने के कारण उसे उठाने में डर लगता रहता है.

खुले में फेंके गए मेडिकल वेस्टेज

सीएस करेंगे कार्रवाई
इस संबंध में अररिया सीएस सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मेडिकल के कई प्रकार के कचरे होते हैं. कई कचरों को पॉलिथीन में पैक कर डस्टबिन में फेंकने की सुविधा दी गई है. बाद में भागलपुर स्थित डिस्ट्रॉय सेंटर की गाड़ियां आकर इन्हें ले जाती हैं और उन्हें वहां डिस्ट्रॉय कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नर्सिंग होम या क्लिनिक के खुली जगहों पर मेडिकल वेस्टेज को फेंकता है, तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि त्रिसूलिया घाट पर फेंके गए मेडिकल वेस्टेज की निश्चित रूप से जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

अररिया: जिले में स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज को खुली जगह पर फेंका जा रहा है.
शहर से सटे परमान नदी स्थित त्रिसुलिया घाट पर अस्पतालों से निकला कचरा सरेआम फेंका जा रहा है. यह कचरा लगातार बीमारी को दावत दे रहा है. यहां यह बताना जरूरी है कि मेडिकल वेस्टेज को खुली जगहों पर फेंकना कानूनी अपराध है.

ऐसा कूड़ा उठाने में डर लगता है- सफाईकर्मी
सफाईकर्मी ने बताया कि आसपास के इलाकों का सारा कूड़ा घाट के किनारे फेंका जाता है. बाद में कूड़ा गाड़ी से इसे बाहर ले जाया जाता है. उन्होंने बताया कि अस्पताल से निकले कूड़े को उठाने में काफी समस्या हो जाती है. सुई, दवाई सहित कई प्रकार का कूड़ा होने के कारण उसे उठाने में डर लगता रहता है.

खुले में फेंके गए मेडिकल वेस्टेज

सीएस करेंगे कार्रवाई
इस संबंध में अररिया सीएस सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मेडिकल के कई प्रकार के कचरे होते हैं. कई कचरों को पॉलिथीन में पैक कर डस्टबिन में फेंकने की सुविधा दी गई है. बाद में भागलपुर स्थित डिस्ट्रॉय सेंटर की गाड़ियां आकर इन्हें ले जाती हैं और उन्हें वहां डिस्ट्रॉय कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी नर्सिंग होम या क्लिनिक के खुली जगहों पर मेडिकल वेस्टेज को फेंकता है, तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि त्रिसूलिया घाट पर फेंके गए मेडिकल वेस्टेज की निश्चित रूप से जांच की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी.

Intro:( खबर पावरडायरेक्टर से गई है)
अररिया में अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज को खुली जगह पर फेंक कर हो रहा है कानून का उल्लंघन, सीएस ने कहा अगर ऐसा होता है तो कानूनी प्रावधान के अनुसार उन लोगों पर होगी कार्रवाई ।


Body: अररिया शहर से सटे परमान नदी के किनारे त्रिसुलिया घाट पर इन दिनों प्राईवेट नर्सिंग होम के साथ सदर अस्पताल से निकले मेडिकल वेस्टेज को भी खुलेआम इन जगहों पर फेंका जा रहा है । जब कि मेडिकल वेस्टेज को खुली जगहों पर फेंकना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है । इस मेडिकल वेस्ट से हो सकती है कई घातक बीमारियां । त्रिसूलिया घाट पर कचरा फेंकने आये अररिया नगर परिषद के सफाई कर्मी ने बताया हमें ये कचरा डस्टबिन में पड़ा मिलता है उसे यहां लाकर फेंकते हैं इनमें मेडिकल वेस्टेज भी होता है । अररिया सीएस सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मेडिकल के कचरे के कई प्रकार होते हैं । इनमें ऑपरेशन थेटर के वेस्टेज के साथ कई और कचरा होता है इन्हें अलग अलग प्रकार की थैलियों में पैक किया जाता है और भागलपुर स्थित डिस्ट्रॉय सेंटर की गाड़ियां आकर इन्हें ले जाती हैं और उन्हें वहां डिस्ट्रॉय कीया जाता है । अगर कोई भी नर्सिंग होम या क्लिनिक के द्वारा खुली जगहों पर मेडिकल वेस्टेज को फेंका जाता है तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
बाइट - सफाई कर्मी ।
बाइट - सुरेश प्रसाद सिन्हा, सीएस, अररिया ।


Conclusion:त्रिसूलिया घाट पर फेंके गए मेडिकल वेस्टेज कचरे की निश्चित रूप से जांच होनी चाहये की ये सरकारी अस्पताल का है या किसी प्राइवेट नर्सिंग होम का फिर दोषी पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहये ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.