अररिया: बिहार के अररिया में नाव नदी में पलट गई (Boat accident in Bakra river in Araria) गई. जहां कोचिंग से घर लौटने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. बकरा नदी में नाव पलटने से दर्जनभर बच्चे डूब गए हैं. इस हादसे में चार बच्चे डूब गए हैं. चारो लापता बच्चों की तलाश जारी है. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के रमरै के पास की बताई जा रही है. वहीं, इस घटना से नाराज लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया है.
अपडेट जारी है...
ये भी पढ़ें- पटना: समाज कल्याण विभाग की बिल्डिंग पर गिरा अशोक का विशाल पेड़, कोई हताहत नहीं
विराेध में सड़क जामः अररिया के जोकीहाट में बकरा नदी में डूब जाने से चार बच्चे लापता हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-327 ई को भंगिया डायवर्सन के करीब जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम होने के कारण दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है. एनडीआरएफ की टीम डूबे बच्चों की तलाश में जुट गई है.
बतादें कि जोकीहाट थाना क्षेत्र के रमरै मझुआ गांव के दर्जनों बच्चे कोचिंग पढ़ने अररिया के बैरगाछी ओपी क्षेत्र में आते हैं. इनके आवागमन का एकमात्र सहारा नाव है. वापस लौटने के क्रम में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक बच्चे नाव पर सवार थे. जानकारी के अनुसार नाव चलाने वाला भी छात्र ही था. इस बीच धार में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से बच्चों को नदी से निकाला, लेकिन अभी भी 4 बच्चे लापता हैं. उनकी तलाश एनडीआरएफ की टीम कर रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रमरै गांव से मुख्य सड़क पर आने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है. सिर्फ बकरा नदी से नाव के सहारे ही आया जा सकता है. उसी दौरान बच्चे कोचिंग पढ़ने गए थे और नाव पलट गई.