ETV Bharat / state

सड़क पर बाढ़ का पानी आने से परेशानियों में घिरे लोग, जान पर खेलकर करते हैं जरूरतें पूरी

नेपाल की सीमा तक जाने वाला एबीएम सड़क बैरगाछी के फरासुत के पास हुआ क्षतिग्रस्त. स्थानीय तैरकर हो रहे हैं पार. अररिया विधायक अबिदुर रहमान ने कहा जल्द ही यहां नाव की व्यवस्था हो जाएगी.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 12:47 PM IST

एबीम सड़क पर बाढ़ का पानी

अररिया: अररिया में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण सारी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं अररिया बैरगाछी मदनपुर सड़क पर फरासूत के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोग जान हथेली पर रखकर पार कर रहे हैं. इस सड़क पर बरसों से पुल की मांग थी. जब पुल बनाने की शुरुआत हुई, तो बारिश ने सब अस्त-व्यस्त कर दिया. अब इलाके के लोग परेशानियों में घिर गए हैं. यह सड़क नेपाल की सीमा सिकटी तक जाती है. तकरीबन 40 किलोमीटर लंबे इस सड़क पर कई पंचायत इससे जुड़े हुए हैं.

एबीम सड़क पर बाढ़ का पानी

घरों में रहना मुश्किल
स्थानीयों ने बताया कि गांव में पानी प्रवेश कर जाने के कारण घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. अपनी जरूरत के सामान के लिए इलाज कराने के लिए पानी में तैरकर बैरगाछी चौक आना पड़ता है जो काफी जोखिम भरा है .

नाव की शीघ्र व्यवस्था कराई जाए
वहीं इसको लेकर अररिया विधायक अबिदुर रहमान ने कहा कि इलाके में नाव की जल्द व्यवस्था कराए जाने की जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है. ताकि लोगों को मुश्किल भरे रास्ते से छुटकारा मिल सके और आवागमन सामान्य हो पाए .

अररिया: अररिया में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण सारी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं अररिया बैरगाछी मदनपुर सड़क पर फरासूत के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोग जान हथेली पर रखकर पार कर रहे हैं. इस सड़क पर बरसों से पुल की मांग थी. जब पुल बनाने की शुरुआत हुई, तो बारिश ने सब अस्त-व्यस्त कर दिया. अब इलाके के लोग परेशानियों में घिर गए हैं. यह सड़क नेपाल की सीमा सिकटी तक जाती है. तकरीबन 40 किलोमीटर लंबे इस सड़क पर कई पंचायत इससे जुड़े हुए हैं.

एबीम सड़क पर बाढ़ का पानी

घरों में रहना मुश्किल
स्थानीयों ने बताया कि गांव में पानी प्रवेश कर जाने के कारण घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. अपनी जरूरत के सामान के लिए इलाज कराने के लिए पानी में तैरकर बैरगाछी चौक आना पड़ता है जो काफी जोखिम भरा है .

नाव की शीघ्र व्यवस्था कराई जाए
वहीं इसको लेकर अररिया विधायक अबिदुर रहमान ने कहा कि इलाके में नाव की जल्द व्यवस्था कराए जाने की जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है. ताकि लोगों को मुश्किल भरे रास्ते से छुटकारा मिल सके और आवागमन सामान्य हो पाए .

Intro: नेपाल की सीमा तक जाने वाला एबीएम सड़क बैरगाछी के फरासुत के पास हुआ क्षतिग्रस्त लोग तैरकर हो रहे हैं पार। नाव की नहीं है यहां व्यवस्था । अररिया विधायक अबिदुर रहमान ने कहा जल्द ही यहां नाव का होगा इंतेज़ाम ।


Body:अररिया में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण सारी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है । वहीं अररिया बैरगाछी मदनपुर सड़क पर फरासूत के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को जान हथेली पर रखकर पार होना पड़ रहा है । इस सड़क पर बरसों से वहां पुल की मांग थी और इसके बनाने की शुरुआत भी हुई थी लेकिन बारिश में उसका डायवर्सन भी बह गया लोग अब परेशानियों में घिर गए हैं । यह सड़क नेपाल की सीमा सिकटी तक जाता है । तकरीबन 40 किलोमीटर लंबे इस सड़क पर कई पंचायत इससे जुड़े हुए हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग टापू की तरह घिर गए हैं । गांव में पानी प्रवेश कर जाने के कारण घरों में रहना मुश्किल हो रहा है । अपनी जरूरत के सामान के लिए इलाज कराने के लिए पानी में तैर कर बैरगाछी चौक आना पड़ता है जो काफी जोखिम भरा है । वहीं इसको लेकर अररिया विधायक अबिदुर रहमान ने कहा कि मैंने अररिया डीएम को निर्देश दिया है कि इस जगह के साथ मदनपुर मदरसा चौक आदि कई जगहों पर नाव की शीघ्र व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों को मुश्किल भरे रास्ते से छुटकारा मिल सके और और आवागमन सहज हो पाए ।
बाइट - मो.अलीहसन, बाढ़ पीड़ित ।
बाइट - अबिदुर रहमान, विधायक, अररिया ।


Conclusion:जिला प्रशासन जब बाढ़ आती है तब इसकी तैयारी में जुट जाता है । अगर यही तैयारी कुछ महीनों पहले कर ली जाए साथ ही साथ नाव भी बनवा लिया जाए तो इतने बड़े मुश्किलों का सामना लोगों को नहीं करना पड़ेगा । लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण आज लोग इस विकट परिस्थिति में फंसे हुए हैं ।
Last Updated : Jul 15, 2019, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.