अररियाः फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अस्पताल रोड से एक युवक को अवैध विदेशी शराब के साथ हिरासत में लिया है, वहीं इस दौरान दो शराब तस्कर पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहे. हिरासत में लिया गया युवक शंकर यादव है. बताया जाता है कि शंकर ने वेल्डिंग मशीन कवर के तीन बक्सों मे शराब छूपा के रखी थी.
इसे भी पढ़ेंः अररिया में शराब के साथ 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
शंकर यादव मेला रोड का रहनेवाला है, शंकर ने पुलिस को बताया कि भागनेवालों में फुलवरिया हटिया का मो. बंटी, और मेला रोड का मो. अख्तर शामिल है. मामले के बारे में एसडीपीओ रामपुकार सिंह एवं थानाध्यक्ष एन के यादवेन्दु ने संयुक्त रूप से बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त जगह से शराब का कारोबार किया जाता है.
वेल्डिंग मशीन के बक्सों में मिली शराब
सूचना के अधार पर पुलिस ने जब छापेमारी की गई तो वेल्डिंग मशीन के कवर के तीन बक्सों में से 750 एमएल की कुल 85 बोतल शराब की बरामद की गई. साथ ही यह जानकारी भी हुई कि इसी तरह से ये लोग शराब की सप्लाई भी करते हैं. हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में इस व्यापार में और कई बड़े-बड़े माफिया के शामिल होने की बात भी पुलिस को बताई है.