अररिया: भारत सरकार के निर्देश पर कस्टम अधिकारी, एसएसबी जवान और जोगबनी के लोगों की मौजदूगी में भारत-नेपाल जोगबनी बॉर्डर शनिवार को खोल दिया गया. कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बॉर्डर को सील कर दिया गया था.
लगभग 7 महीने बाद बॉर्डर खोले जाने से जोगबनी के लोगों में खुशी का माहौल है. हालांकि नेपाल की सीमा फिलहाल अभी बंद है. इसलिए भारत-नेपाल की आवाजाही पर नेपाल की ओर से पाबंदी कायम है.
लोगों में जगी उम्मीद
वहीं जोगबनी बॉर्डर खोले जाने से यहां के लोगों में एक आस जगी है. लोगों में यह उम्मीद जगी है कि अब बहुत जल्द सब कुछ ठीक हो जायेगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि नेपाल वासी भी बॉर्डर खोले जाने को लेकर अब नेपाल सरकार पर दबाव बनाएंगे. ताकी भारत-नेपाल के बीच बेटी-रोटी के सम्बंध में मिठास बनी रहे.
कोरोना महामारी के कारण सब कुछ हो गया था बंद
बता दें की जोगबनी सीमा से दोनों देश के लोगों को एक-दूसरे से हर मामलों में सहयोग मिलता है. ऑटो रिक्शा, होटल, गीत संगीत, इलाज सहित शादी विवाह का वर्षों से रिश्ता जुड़ा हुआ है. जो कोरोना वायरस महामारी के कारण सब कुछ पूरी तरह बंद हो गया था. वहीं अब लोगों में सब कुछ जल्द ठीक होने की उम्मीद नज़र आ रही है.