ETV Bharat / state

Araria News: 15 सालों के बाद भी रेल सेवा चालू नहीं होने से लोग नाराज, जन आक्रोश रैली का किया आयोजन

अररिया के फारबिसगंज में रेल परिचालन को लेकर लोगों ने आक्रोश रैली का आयोजन किया. आज 15 साल बाद भी फारबिसगंज सहरसा एवं फारबिसगंज दरभंगा जैसे कई रेल खंडों पर रेल परिचालन शुरू नहीं किया गया है. जिसे लेकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 3:33 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया स्थित फारबिसगंज शहर में नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न दलों सहित व्यवसायी वर्ग के द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई. रैली शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से निकलकर फारबिसगंज स्टेशन परिसर पहुंची. इस बीच जन आक्रोश में शामिल लोगों द्वारा केन्द्रीय मंत्री एवं रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

पढ़ें-पूर्णिया: ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, घंटों बाधित रही रेल सेवा

फारबिसगंज स्टेशन परिसर में रैली: समिति के सदस्यों द्वारा फारबिसगंज स्टेशन परिसर में आकर स्टेशन प्रबंधक को अपने मांगों से भरा ज्ञापन देकर समाप्त किया गया. जन आक्रोश रैली का मुख्य उद्देश्य फारबिसगंज सहरसा एवं फारबिसगंज दरभंगा, दानापुर आदि रेल खंड पर अब तक रेल परिचालन नहीं शुरू नहीं करना था. जबकि तीन माह अधिक पूर्व सीआरएस जांच हो गई, समय सारणी भी बन गई. बावजूद इसके रेल परिचालन शुरू नहीं हुआ है. जन आक्रोश में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

15 साल बाद भी नहीं हुआ परिचालन: बता दें कि अब तक का विश्व का पहला सबसे लंबे समय तक लगने वाला मेगा ब्लॉक फारबिसगंज सहरसा रेलखंड है. वर्ष 2008 में कुशवाहा त्रासदी के बाद मेगा ब्लॉक लिया गया था. जिसको अब करीब 15 साल गुजरने को है. इस मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष के अलावें समिति के सदस्यों में रमेश सिंह, पवन मिश्रा, पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता सुखदेव पासवान, कांग्रेस नेता शाद अहमद सहित दर्जनों व्यवसाई वर्ग शामिल हुए.

"यह रैली फारबिसगंज शहर में नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न दलों सहित व्यवसायी वर्ग के द्वारा निकली गयी है. आज 15 साल बीत गया है लेकिन फारबिसगंज सहरसा एवं फारबिसगंज दरभंगा, दानापुर आदि रेल खंड पर अब तक रेल परिचालन नहीं शुरू हुआ है."- सुखदेव पासवान, कांग्रेस नेता

अररिया: बिहार के अररिया स्थित फारबिसगंज शहर में नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न दलों सहित व्यवसायी वर्ग के द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई. रैली शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से निकलकर फारबिसगंज स्टेशन परिसर पहुंची. इस बीच जन आक्रोश में शामिल लोगों द्वारा केन्द्रीय मंत्री एवं रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

पढ़ें-पूर्णिया: ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, घंटों बाधित रही रेल सेवा

फारबिसगंज स्टेशन परिसर में रैली: समिति के सदस्यों द्वारा फारबिसगंज स्टेशन परिसर में आकर स्टेशन प्रबंधक को अपने मांगों से भरा ज्ञापन देकर समाप्त किया गया. जन आक्रोश रैली का मुख्य उद्देश्य फारबिसगंज सहरसा एवं फारबिसगंज दरभंगा, दानापुर आदि रेल खंड पर अब तक रेल परिचालन नहीं शुरू नहीं करना था. जबकि तीन माह अधिक पूर्व सीआरएस जांच हो गई, समय सारणी भी बन गई. बावजूद इसके रेल परिचालन शुरू नहीं हुआ है. जन आक्रोश में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

15 साल बाद भी नहीं हुआ परिचालन: बता दें कि अब तक का विश्व का पहला सबसे लंबे समय तक लगने वाला मेगा ब्लॉक फारबिसगंज सहरसा रेलखंड है. वर्ष 2008 में कुशवाहा त्रासदी के बाद मेगा ब्लॉक लिया गया था. जिसको अब करीब 15 साल गुजरने को है. इस मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष के अलावें समिति के सदस्यों में रमेश सिंह, पवन मिश्रा, पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता सुखदेव पासवान, कांग्रेस नेता शाद अहमद सहित दर्जनों व्यवसाई वर्ग शामिल हुए.

"यह रैली फारबिसगंज शहर में नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न दलों सहित व्यवसायी वर्ग के द्वारा निकली गयी है. आज 15 साल बीत गया है लेकिन फारबिसगंज सहरसा एवं फारबिसगंज दरभंगा, दानापुर आदि रेल खंड पर अब तक रेल परिचालन नहीं शुरू हुआ है."- सुखदेव पासवान, कांग्रेस नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.