अररिया: इंडो-नेपाल बॉर्डर के इस्लामपुर के पास नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान जोगबनी के वार्ड नंबर 13 निवासी दीपक कुमार भगत के रूप में हुई. दीपक के पास से नेपाल पुलिस ने भारी मात्रा में जेवरात और नगदी के साथ सात लाख रुपये और एक बाइक बरामद किया है.
'पैर में रबड़ बांध छिपा कर ले जा रहे थे रुपये'
इस मामले को लेकर नेपाल सशस्त्र पुलिस के बीओपी निरीक्षक रमेश पोखरेल ने बताया कि गिरफ्तार युवक इस्लामपुर के खुली सीमा के रास्ते भारतीय नम्बर प्लेट के मोटरसाइकिल से नेपाल प्रवेश कर रहा था. संदिग्ध गतिविधि लगने के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के पास से एक बाइक, नगदी, जेवरात और भारी मात्रा में भारतीय करेंसी बरामद किया गया.
रमेश पोखरेल ने बताया कि गिरफ्तार युवक नगद रुपये को पैर में रबड़ के सहारे बांध कर ले जा रहा था. जबकि, जेवरात को कपड़े के अंदर बैग में रखकर स्थानीय नागरिक के सहारे सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था.
बरामद जेवारत की किमत लाखों रुपये
बरामद जेवरात में सोने की कानबाली 10 पीस, हाथ का ब्रेसलेट 4 पीस, लॉकेट 37 पीस है. जबकि, बरामद बाइक का नंबर आर 38 टी 3084 नंबर है. इसके अलावे नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से दो मोबाइल भी जब्त किया है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेपाल सीमा चुनाव से पूर्व पूरी तरह से सील है. इसके बावजूद तस्कर भरतीय सीमा से नेपाल में दाखिल होने में सफल हो गया. जबकि, इस सीमा पर एसएसबी के जवानों की तैनाती की गई है. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद सएसबी के आइजी प्रदीप कुमार ने सीमा पर पहुंच कर सीमा क्षेत्र का जायजा लिया और तैनात सुरक्षा जवानों और अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिये.