अररिया: चेहरे पर मास्क और हाथों में हथकड़ी पहने इस शख्स का नाम सतीश कुमार पासवान है. इस पर अपनी दूसरी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. पहले से शादीशुदा और बच्चों का बाप होने के बाद भी इसने दूसरी महिला से प्रेम संबंध बनाया और शादी कर उसे घर ले आया. वह दूसरी पत्नी से झगड़कर पहली पत्नी के साथ सो गया. सुबह बंद कमरे से दूसरी पत्नी की लाश मिली.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: नाबालिग ऑर्केस्ट्रा डांसर से दुष्कर्म, FIR दर्ज करने के बजाय टहलाती रही पुलिस
घटना के बाद से फरार था आरोपी
घटना 2 जून की है. 27 जून को हत्या का आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में आया. मामला बिहार के अररिया (Araria) जिले के ताराबाड़ी थाना (Tarabari Police Station) क्षेत्र का है. खुशबू नाम की नवविवाहिता का शव उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मिला था. खुशबू के पिता मायानंद ने दामाद सतीश, उसकी पहली पत्नी उमा भारती और सतीश के भाई पर हत्या का केस दर्ज कराया था. घटना के बाद से ही सतीश फरार था. पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
देवघर में किया था प्रेम विवाह
पहले से शादीशुदा सतीश का प्रेम संबंध सहासमल पंचायत के घुरघुरा गांव की खुशबू से था. एक माह पहले सतीश खुशबू को देवघर ले गया और उससे शादी कर ली. इसके बाद से ही दोनों सौतनों के बीच विवाद चल रहा था. एक जून को सतीश दूसरी पत्नी को अपने घर लाया था. रात में दोनों सौतन के बीच विवाद हुआ. इस दौरान सतीश ने खुशबू के साथ हाथापाई की थी. वह पहली पत्नी के साथ दूसरे कमरे में सो गया. सुबह बंद कमरे में दूसरी पत्नी की लाश मिली थी.
पति को साथ रखने के लिए लड़ती थी सौतनें
सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं के बीच पति को साथ रखने को लेकर झगड़ा होता था. पहली पत्नी चाहती थी कि पति उसके साथ रहे, जबकि दूसरी पत्नी चाहती थी कि पति उसके साथ रहे. एक जून को सतीश ने दूसरी पत्नी की पिटाई की थी. रात के करीब 2 बजे सतीश पहली पत्नी के साथ सोने गया था.
इसके बाद पहली पत्नी ने फोन किया. इसके बाद लगता है कि सतीश गया और गला दबाकर दूसरी पत्नी की हत्या कर दी. अभी तक के अनुसंधान में यह बात सामने आई है. सतीश को ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बीड़ी चौक से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी की सफाई
आरोपी सतीश ने पुलिस को दिये बयान में खुद को बेगुनाह बताया. उसने कहा कि 1 जून को देर रात तक विवाद हुआ था. मैं पहली पत्नी के पास सो गया था. सुबह उठा तो देखा कि खुशबू का कमरा अंदर से बंद था. काफी आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो मैंने धक्का मारकर दरवाजा खोला. अंदर देखा कि कमरे के कोने में दुपट्टे से खुशबू लटकी हुई है. मैंने उसे उतारकर बिस्तर पर लिटाया था.
टूटी थी गले की हड्डी
"पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. रिपोर्ट के अनुसार खुशबू के गले की हड्डी टूटी पाई गई थी. इससे यह प्रतीत होता है कि पहले गला दबाकर हत्या की गई थी फिर फंदे से लटकाया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य नामजद आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. अगर दोषी होंगे तो उनपर भी कार्रवाई होगी. सतीश को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है."- पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: पुलिस के डर से नदी में कूदे दो शराब तस्कर, तलाश में जुटी पुलिस