ETV Bharat / state

Accident in Araria: ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल - Husband and wife died in road accident in Araria

अररिया में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है. बाइक से दंपती अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को 5 घंटे तक जाम रखा.

अररिया में सड़क दुर्घटना
अररिया में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 7:05 AM IST

अररिया: बिहार के अररिया के भरगामा प्रखंड के सुकेला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक अनियंत्रित चावल लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327ई को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही भरगामा थाना पुलिस और रानीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश में जुट गई. मौके पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, बीडीओ ममता कुमारी और सशस्त्र बल के जवान लोगों को शांत कराया.

पढ़ें: Road Accident in Araria : अररिया में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में 3 की मौत

समूह में पैसे जमा करने जा रहा दंपती: मृतक मिथिलेश रजक जो पेशे से ग्रामीण चिकित्सक था वो अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ समूह का पैसा जमा करने खजूरी मिलिक वार्ड संख्या 6 से रानीगंज जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दंपती को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव क्षत-विक्षत हो गए. वहीं इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए एनएच 327 ई को जाम कर दिया और स्थानीय पुलिस के विरोध में नारेबाजी की.

बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया: एनएच 327 ई पर 5 घंटे तक लगे जाम हटाने में स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू रजक, शेखर कुमार एवं पुलिस प्रशासन की मदद ली गई. मृतक के भाई अखिलेश रजक ने बताया कि भाई के छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटनास्थल पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने परिजन को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक के परिजन के प्रति हमारी संवेदना हैं. यथाशीघ्र परिजन को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

आक्रोशितों ने हटाया जाम: मृतक की बहन बार-बार यही कह रही थी कि अब छोटे-छोटे बच्चे का भरण पोषण कैसे होगा? उनका जीवन यापन कैसे चलेगा? माता पिता की मौत के बाद बच्चे की देख-रेख कौन करेगा? साथ ही उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार के निर्देश पर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. जिसमे महिला पुलिस बल और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. भरगामा अंचलाधिकारी मनोज कुमार और बीडीओ ममता कुमारी ने पीड़ित परिवार को समझाया बुझाया और उचित मुआवजे की राशि देने का भरोसा दिलाया, तब जाकर आक्रोशितों ने जाम हटाया है.

"मृतक के परिजन के प्रति हमारी संवेदना हैं, यथाशीघ्र परिजन को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल एनएच 327ई जाम को हटाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए अलग से पुलिस बल को बुलाया गया है."-सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीओ, फारबिसगंज

अररिया: बिहार के अररिया के भरगामा प्रखंड के सुकेला मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक अनियंत्रित चावल लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों बाइक सवार की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 327ई को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही भरगामा थाना पुलिस और रानीगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश में जुट गई. मौके पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, बीडीओ ममता कुमारी और सशस्त्र बल के जवान लोगों को शांत कराया.

पढ़ें: Road Accident in Araria : अररिया में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में 3 की मौत

समूह में पैसे जमा करने जा रहा दंपती: मृतक मिथिलेश रजक जो पेशे से ग्रामीण चिकित्सक था वो अपनी पत्नी रंजू देवी के साथ समूह का पैसा जमा करने खजूरी मिलिक वार्ड संख्या 6 से रानीगंज जा रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दंपती को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव क्षत-विक्षत हो गए. वहीं इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए एनएच 327 ई को जाम कर दिया और स्थानीय पुलिस के विरोध में नारेबाजी की.

बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया: एनएच 327 ई पर 5 घंटे तक लगे जाम हटाने में स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू यादव पूर्व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू रजक, शेखर कुमार एवं पुलिस प्रशासन की मदद ली गई. मृतक के भाई अखिलेश रजक ने बताया कि भाई के छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटनास्थल पर पहुंचे फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने परिजन को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक के परिजन के प्रति हमारी संवेदना हैं. यथाशीघ्र परिजन को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

आक्रोशितों ने हटाया जाम: मृतक की बहन बार-बार यही कह रही थी कि अब छोटे-छोटे बच्चे का भरण पोषण कैसे होगा? उनका जीवन यापन कैसे चलेगा? माता पिता की मौत के बाद बच्चे की देख-रेख कौन करेगा? साथ ही उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार के निर्देश पर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. जिसमे महिला पुलिस बल और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. भरगामा अंचलाधिकारी मनोज कुमार और बीडीओ ममता कुमारी ने पीड़ित परिवार को समझाया बुझाया और उचित मुआवजे की राशि देने का भरोसा दिलाया, तब जाकर आक्रोशितों ने जाम हटाया है.

"मृतक के परिजन के प्रति हमारी संवेदना हैं, यथाशीघ्र परिजन को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी. फिलहाल एनएच 327ई जाम को हटाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए अलग से पुलिस बल को बुलाया गया है."-सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीओ, फारबिसगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.