अररिया: फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी दोबारा जीत गये हैं. इसकी खुशी में एनडीए कार्यकर्ताओं ने केसरी टोला स्थित सागर भवन प्रांगण में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें मुख्य रूप से विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी उपस्थित रहे.
एक दूसरे को खिलाई मिठाई
इस मौके पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने उन्हें रंग गुलाल लगाते हुए फूल माला से लाद दिया और एक दूसरे को मिठाई बांटी. मंचन केसरी ने कहा कि यह जीत विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है. एनडीए कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास ने उन्हें दोबारा जीत हासिल दिलाई है.
सुभाष चौक पर ओवरब्रिज
विद्यासागर केसरी ने कहा कि जनता की ओर से दोबारा जीतकर भेजे जाने पर क्षेत्र के बचे हुए कार्य को पूरा करना मेरा कर्तव्य होगा. उन्होंने कहा कि वे अविलंब परमान नदी के दोनों किनारे बांध, फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग के सुभाष चौक पर ओवरब्रिज और फारबिसगंज जोगबनी शहरी सौंदर्यकरण के अलावे सड़क चौड़ीकरण कार्यों को पूरा करवाएंगे.
कई लोग रहे मौजूद
सम्मान समारोह में मुख्य रूप से संगठन मंत्री नीतीश मिश्रा, जिला महामंत्री अश्वनी वर्मा, विमल सिंह, रजत सिंह, मनोज झा, बृजेश राय, नौशाद आलम, संजय राय, नित्यानंद ठाकुर, प्रीतम गुप्ता, कलवी देवी, प्रसनजीत चौधरी, अंशु कनौजिया, मनोज सोनी, संजय केसरी सहित कई पंचायत के सरपंच और लगभग सभी पंचायत के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.