अररिया: बिहार के अररिया में हर्ष फायरिंग का मामला (Harsh Firing in Araria) सामने आया है. फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के नरपतगंज प्रखंड के तामगंज पंचायत के बीबीगंज वार्ड नंबर 8 में शादी समारोह में गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई, और 3 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें दो महिला एक पुरुष हैं. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात तामगंज पंचायत के बीबीगंज में उपेंद्र यादव की पुत्री का शादी समारोह था. बारात भरगामा प्रखंड के खजूरी गांव से पहुंची थी. विवाह हिंदू रीति रिवाज से संपन्न की गई. सुबह-सवेरे विदाई का रस्म किया जा रहा था कि अचानक गोली चलने लगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: नालंदा में हर्षफायरिंग का वीडियो वायरल, जमकर हुई हथियार की नुमाइश
हर्ष फायरिंग में एक महिला की गई जान: इस गोलीबारी में शांति देवी की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, संजय यादव को बाएं हाथ में गोली लगी है और संजीला देवी के दाएं हाथ में और जूली देवी की भी गोलीबारी में घायल हो गईं. फायरिंग से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में सभी घायलों को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हाय सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना किसी ने थाने को दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
तीन लोग घायल: परिजनों ने बताया कि कुसमोल के वर्तमान सरपंच राजीव यादव के सहयोगी ने गोली चलाई है. इसी कारण इतनी बड़ी घटना घट गई और एक महिला की मौत हो गई. इस गोलीबारी की घटना किस कारण हुई है, इसका ठीक से पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार ये हर्ष फायरिंग से जुड़ा मामला लगता है.
'विवाह का समारोह मंडप के पास हो रहा था. तभी ये गोलीबारी की घटना हुई है. राजीव यादव के सहयोगी ने गोली चलाई थी, जिसमें मेरी चाची की मौत हो गई है.' - मिथिलेश कुमार, मृतक महिला का भतीजा
ये भी पढ़ें- पटनाः बारात में डांस के दौरान हर्ष फायरिंग, नाच देख रहा युवक घायल
ये भी पढ़ें- खगड़िया की दबंग दुल्हनिया की ठांय-ठांय, Viral Video