ETV Bharat / state

अररिया: छोटी जाति के नाम पर पति ने पत्नी को छोड़ा, इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता - low caste in araria

पीड़िता की शादी अमित जैन नामक युवक से 2016 में परिवार की रजामंदी से हुई थी. छः महीने तो सब ठीक-ठाक चला. लेकिन इसके बाद लड़की को लड़के के भाई और परिवार के अन्य लोग प्रताड़ित करने लगे.

छोटी जाति के नाम पर ससुराल वाले लड़की को कर रहे प्रताड़ित
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 10:30 AM IST

अररिया : एक ओर जहां सरकार तीन तलाक बिल पारित कर मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने की बात कर रहे हैं. वहीं एक दलित युवती को छोटी जाति के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है. 2016 में दोनों की शादी परिवारिक रजामंदी से हुई थी.


साल 2016 में परिवार के रज़ामंदी से हुई थी शादी
दरअसल पीड़िता की शादी अमित जैन नामक युवक से 2016 में परिवार के रजामंदी से हुई थी. छः महीने तो सब ठीक-ठाक चला. लेकिन, इसके बाद लड़की को लड़के के भाई और परिवार के अन्य लोग प्रताड़ित करने लगे. कभी छोटी जाति के नाम पर तो कभी दहेज के नाम पर लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता ने बताया कि लड़के वाले सब कुछ पहले से बेहतर तरीके से जानते थे. उसके बावजूद जब वह गर्भवती हुई तो उसके पति और उसकी मां गर्भ को गिराने के लिए दवाब बनाने लगे. लड़की ने जब इनकार किया तो उसके साथ मारपीट किया जाने लगा.

अररिया में छोटी जाति के नाम पर ससुराल वाले लड़की को कर रहे प्रताड़ित


पति पर भी आरोप
इस बारे में जब लड़की ने अपने पति से शिकायत की तो उसने अपने घरवालों को कुछ भी नहीं बोला. लड़की का कहना है कि उसका पति भी उसे प्रताड़ित करता है. पीड़िता का दो साल का एक बच्चा भी है और वो फिलहाल अपने माँ के घर पर रहती है. लड़की का कहना है कि उसने थाने में कई बार आवेदन दिया है. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हालांकि इस मामले पर एसपी धूरत सायली ने बताया कि जो भी शिकायत है वो आपके जरिए हमें प्राप्त हुआ है. इस मामले की जांच की जाएगी.

अररिया : एक ओर जहां सरकार तीन तलाक बिल पारित कर मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने की बात कर रहे हैं. वहीं एक दलित युवती को छोटी जाति के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है. 2016 में दोनों की शादी परिवारिक रजामंदी से हुई थी.


साल 2016 में परिवार के रज़ामंदी से हुई थी शादी
दरअसल पीड़िता की शादी अमित जैन नामक युवक से 2016 में परिवार के रजामंदी से हुई थी. छः महीने तो सब ठीक-ठाक चला. लेकिन, इसके बाद लड़की को लड़के के भाई और परिवार के अन्य लोग प्रताड़ित करने लगे. कभी छोटी जाति के नाम पर तो कभी दहेज के नाम पर लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता ने बताया कि लड़के वाले सब कुछ पहले से बेहतर तरीके से जानते थे. उसके बावजूद जब वह गर्भवती हुई तो उसके पति और उसकी मां गर्भ को गिराने के लिए दवाब बनाने लगे. लड़की ने जब इनकार किया तो उसके साथ मारपीट किया जाने लगा.

अररिया में छोटी जाति के नाम पर ससुराल वाले लड़की को कर रहे प्रताड़ित


पति पर भी आरोप
इस बारे में जब लड़की ने अपने पति से शिकायत की तो उसने अपने घरवालों को कुछ भी नहीं बोला. लड़की का कहना है कि उसका पति भी उसे प्रताड़ित करता है. पीड़िता का दो साल का एक बच्चा भी है और वो फिलहाल अपने माँ के घर पर रहती है. लड़की का कहना है कि उसने थाने में कई बार आवेदन दिया है. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. हालांकि इस मामले पर एसपी धूरत सायली ने बताया कि जो भी शिकायत है वो आपके जरिए हमें प्राप्त हुआ है. इस मामले की जांच की जाएगी.

Intro:छोटी जाति की लड़की से शादी कर छः महीने बाद नीचा जाति के नाम पर ही पडताड़ना शुरू किया। पीड़िता को घर पहुंचा फ़रार है अमित जैन । इंसाफ़ के लिए महीनों से एसपी दफ्तर का चक्कर काट रही है। ज़िले के फारबिसगंज अनुमंडल के प्रेस गली वार्ड संख्या छः की निवासी है। 2016 में दोनों की शादी परिवारिक रज़ामंदी से हुआ था। पिता के देहांत के बाद पूरा परिवार मंगलोर में जा बसा है।


Body:एक ओर जहां सरकार तीन तलाक़ बिल पारित कर मुस्लिम महिलाओं को हक़ दिलाने की बात कर रहे हैं तो वहीं एक दलित युवती मोना साहनी से अमित जैन नामक युवक पिता जयश्री सिंह कपड़ा व्यवसाय 2016 में परिवार के रज़ामंदी से शादी किया था। छः महीने ठीक ठाक चला उसके बाद लड़की को लड़के के भाई और परिवार के अन्य लोग उसे पड़ताडित करने लगे। कभी छोटा जाति के नाम पर तो कभी दहेज मांगने लगे। पीड़िता ने बताया कि लड़के वाले सभी कुछ पहले से बेहतर तरीके से जानते थे। उसके बावजूद जब गर्भ से हुई तो पति और उसकी माँ गर्भ को गिराने को कह रहे थे। मैंने इनकार किया तो मेरे साथ मारपीट किया गया और देवर मेरे साथ छेड़छाड़ किया करता था उस बारे में कई बार शिकायत अपने पति से किया तो वो नहीं मानते थे। मुझे तब से दो बार मिलने आए हैं और कहते थे कि तुमने हमें मेरे परिवार से अलग कर दिया। तुम लोग दूसरे के घर में बर्तन चौका करती हो हम लोग वैसे लोगों के बर्तन को नहीं छूते हैं। पीड़िता को दो साल का एक बच्चा भी है और वो फ़िलहाल अपने माँ के यहां लेकर रहती है। शिकायत यह है कि थाने में कई बार आवेदन दे चुके हैं पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है। मुझे इंसाफ़ चाहिए। हालांकि इस मसले पर एसपी धूरत सायली ने बताया कि जो भी शिकायत है उससे आपके ज़रिए हमें प्रप्त हुआ है उसकी हमारे डिपार्टमेंट का होगा उसे हम सुनवाई करेंगे अगर ज्यूडिशरी का मामला होगा वहां का हम कुछ नहीं बता सकते हैं।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
बाइट पीड़ित लड़की और माँ
बाइट एसपी अररिया धूरत सायली सांवलराम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.